जम्मू-कश्मीर: ईद पर भी हिंसा और हिंसक प्रदर्शन, आतंकवादी संगठनों के झंडे लेकर कुछ युवकों ने निकाला जुलूस

By सुरेश डुग्गर | Published: June 5, 2019 09:01 PM2019-06-05T21:01:33+5:302019-06-05T21:01:33+5:30

ईद की नमाज के तुरंत बाद दर्जनों युवकों ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के झंडों को लेकर सड़क पर जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका जिसके बाद झड़प शुरू हो गई और इसमें कथित रूप से कई युवकों के घायल होने की खबर है।

Jammu & Kashmir: Violence and Violent Protest seen on the day of Eid | जम्मू-कश्मीर: ईद पर भी हिंसा और हिंसक प्रदर्शन, आतंकवादी संगठनों के झंडे लेकर कुछ युवकों ने निकाला जुलूस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsआतंकवादियों ने एक महिला और युवक पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई।श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद के बाहर हिंसक प्रदर्शन करते हुए जाकिर मूसा के नाम के नारे लगे।

कश्मीर में ईद के दिन भी लोगों को शांति नसीब नहीं हुई क्योंकि आतंकियों के हमले भी जारी रहे और उनके समर्थकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन भी। आतंकी हमले में एक महिला मारी गई है।

पुलवामा में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आंतकवादियों ने एक महिला के घर पर हमला किया। पुलिस के मुताबिक हमले में एक अन्य नागरिक मोहम्मद सुल्तान घायल हो गया, जबकि महिला नगीना बानो की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुल्तान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

पुलिस ने कहा कि आतंकवादी महिला नगीना बानो के घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने महिला पर गोली चलाई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच कर रही है।

इस बीच बुधवार सुबह ईद की नमाज अदा करने के बाद श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद के बाहर हिंसक प्रदर्शन करते हुए जाकिर मूसा के नाम के नारे लगे। इसके साथ ही आतंकी मसूद अजहर का पोस्टर लेकर सड़कों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया।

कश्मीर घाटी में कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में सुरक्षाबलों पर पथराव किया। साथ ही पाकिस्तान का झंडा लहराया। श्रीनगर के अतिरिक्त सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष की खबर है।

श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज के बाद वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को आमने-सामने बैठकर बात करने की जरूरत है।

मीरवाइज उमर ने कहा, “हमारे लोगों ने बड़े बलिदान दिए हैं और जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक वार्ता नहीं करते, यह समस्या जारी रहेगी।”

ईद की नमाज के तुरंत बाद दर्जनों युवकों ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के झंडों को लेकर सड़क पर जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका जिसके बाद झड़प शुरू हो गई और इसमें कथित रूप से कई युवकों के घायल होने की खबर है। सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में भी ऐसे ही प्रदर्शन होने की खबर है।

Web Title: Jammu & Kashmir: Violence and Violent Protest seen on the day of Eid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे