कश्मीरः स्कूल के दो प्रवासी चपरासियों को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 3, 2022 09:20 PM2022-11-03T21:20:06+5:302022-11-03T21:40:45+5:30

जम्मी-कश्मीरः पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने जिन पर हमला किया उनमें से एक बिहार व दूसरा नेपाल का रहने वाला है। दोनों एक ही स्कूल में बतौर चपरासी काम करते हैं।

jammu Kashmir Two migrant bihar nepal school peons shot admitted hospital pakistan  | कश्मीरः स्कूल के दो प्रवासी चपरासियों को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

अभी हमलावरों का कुछ पता नहीं चला है।

Highlightsघायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है।अभी हमलावरों का कुछ पता नहीं चला है।

जम्मूः कश्मीर में आतंकियों ने अब दो प्रवासी चपरासियों को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने जिन पर हमला किया उनमें से एक बिहार व दूसरा नेपाल का रहने वाला है। दोनों एक ही स्कूल में बतौर चपरासी काम करते हैं। दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद से पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है। हालांकि अभी हमलावरों का कुछ पता नहीं चला है।

पुलिस ने बताया कि वीरवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वनिहामा डायलगाम इलाके में आतंकियों ने एक निजी स्कूल में बतौर चपरासी काम करने वाले समेत दो लोगों को गोली मार दी। इनमें से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा नेपाल का है।

पुलिस के अनुसार, वीरवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वनिहामा डायलगाम इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में दो से तीन संदिग्ध लोग घुस आए और वहां काम करने वाले स्कूल के चपरासी समेत दो लोगों को गोली मार दी।

इनमें से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा नेपाल का है। आतंकियों ने टारगेट कर इन्हीं दोनों को गोली मारी और फरार हो गए। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने आसपास के इलाकों को सुरक्षा घेरे में लेकर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आशंका है कि अभी आतंकी वहीं कहीं छिपे होंगे।

Web Title: jammu Kashmir Two migrant bihar nepal school peons shot admitted hospital pakistan 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे