Jammu & Kashmir Tunnel Collapse: मरने वाले सभी 10 मजदूरों के परिवार वालों को मिलेंगे 15-15 लाख रुपए मुआवजे, सरकार ने किया एलान, उपराज्यपाल भी देंगे राशि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2022 10:49 AM2022-05-22T10:49:01+5:302022-05-22T10:53:18+5:30

Jammu & Kashmir Tunnel Collapse: इस घटना पर बोलते हुए नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। रामबन में कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना में मारे गए दस लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

Jammu & Kashmir Tunnel Collapse 10 laborers families get Rs.15 lakh compensation govt announced manoj sinha Lt Governor give amount | Jammu & Kashmir Tunnel Collapse: मरने वाले सभी 10 मजदूरों के परिवार वालों को मिलेंगे 15-15 लाख रुपए मुआवजे, सरकार ने किया एलान, उपराज्यपाल भी देंगे राशि

Jammu & Kashmir Tunnel Collapse: मरने वाले सभी 10 मजदूरों के परिवार वालों को मिलेंगे 15-15 लाख रुपए मुआवजे, सरकार ने किया एलान, उपराज्यपाल भी देंगे राशि

Highlightsजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण काम में जान गंवाने वाले 10 मजदूरों को मुआवजे मिलेंगे। सरकार सभी मरने वाले मजदूरों को 15-15 लाख रुपए की मुआवजे देगी। उपराज्यपाल ने भी मृतकों को मुआवजा देने की बात कही है।

Jammu & Kashmir Tunnel Collapse: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने से जान गंवाने वाले 10 मजदूरों के परिजनों को 16-16 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि सुरंग में हुए हादसे के दो दिन बाद शनिवार को मलबे से नौ और शव बरामद किए गए, जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 

मरने वालों में 5 लोग पश्चिम बंगाल के थे

अधिकारियों ने बताया कि सभी लापता श्रमिकों के शव बरामद होने के साथ ही दो दिन तक चला बचाव अभियान शनिवार देर शाम समाप्त हो गया है। मरने वालों में पांच श्रमिक पश्चिम बंगाल के, दो दो श्रमिक जम्मू कश्मीर एवं नेपाल के तथा एक श्रमिक असम का था। उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिले निर्देश के अनुसार निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा सुरंग हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। 

उपराज्यपाल भी मृतकों को देंगे मुआवजा

मामले में अधिकारियों ने आगे कहा कि उपराज्यपाल ने भी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरंग हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायलों के लिए बेहतर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

उमर अब्दुल्ला ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इस घटना में लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उमर ने ट्वीट कर कहा, ''बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। रामबन में कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना में मारे गए दस लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।''

Web Title: Jammu & Kashmir Tunnel Collapse 10 laborers families get Rs.15 lakh compensation govt announced manoj sinha Lt Governor give amount

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे