कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, तीन जवान भी जख्मी, 11 ग्रेनेड, दो चीन निर्मित पिस्टल, एके-47 की 920 कारतूस बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 4, 2020 02:14 PM2020-07-04T14:14:56+5:302020-07-04T16:46:50+5:30

खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी शिनाख़्त नहीं हुई है। 

Jammu Kashmir terrorists Encounter security forces Kulgam arms and ammunition recovered Rajouri | कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, तीन जवान भी जख्मी, 11 ग्रेनेड, दो चीन निर्मित पिस्टल, एके-47 की 920 कारतूस बरामद

मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ चल रही है। (file photo)

Highlightsराजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। हथियार और गोलाबारूद बरामद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।सुरक्षाबलों ने 11 ग्रेनेड, पिस्टल की 14 मैगज़ीन, दो चीन निर्मित पिस्टल, चीन निर्मित एक ग्रेनेड और एके-47 की 920 कारतूस बरामद किए हैं।

जम्मूः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ चल रही है।

सुरक्षाबलों को कुलगाम के आरेह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख़्त नहीं हुई है।

अचानक से सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के जेसीओ समेत तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षित निकाल 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों का कहना है कि दो से तीन आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं। जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आरा गांव में सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया था।

कुछ लोगों ने यहां दो से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के देखे जाने की बात कही थी। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने गांव में पहुंचकर नाके बंदी कर घर-घर की तलाशी लेना शुरू किया। इस दौरान अपने आप को सुरक्षाबलों के बीच घिरा देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बावजूद सुरक्षाबलों ने छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने बात नहीं मानी। मुठभेड़ शुरू हुए अभी 15 से 20 मिनट ही हुए थे कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

दूसरी ओर राजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। यहां से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ है। हथियार और गोलाबारूद बरामद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

राजौरी में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 11 ग्रेनेड, पिस्टल की 14 मैगज़ीन, दो चीन निर्मित पिस्टल, चीन निर्मित एक ग्रेनेड और एके-47 की 920 कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही कई आपत्तिजनक वस्तुएँ भी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Web Title: Jammu Kashmir terrorists Encounter security forces Kulgam arms and ammunition recovered Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे