पुंछ मुठभेड़ का 14वां दिन, ठिकाने की पहचान के लिए जेल में बंद पाक आतंकी को ले गई थी सेना, गोली लगने से घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 24, 2021 01:07 PM2021-10-24T13:07:20+5:302021-10-24T13:11:58+5:30

शोपियां में भी एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जिसके बारे पुलिस का कहना था कि वह आतंकियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में मारा गया है।

Jammu Kashmir Poonch 3 jawans injured, one civilian killed in shopian | पुंछ मुठभेड़ का 14वां दिन, ठिकाने की पहचान के लिए जेल में बंद पाक आतंकी को ले गई थी सेना, गोली लगने से घायल

पुंछ के जंगलों में 14 दिन से मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)

Highlightsपुंछ मुठभेड़ में सेना के तीन और जवान जख्मी, अब तक 9 जवान हो चुके हैं शहीद।जंगल में ठिकाने की पहचान के लिए जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी को साथ लेकर गई है सेना।रिपोर्ट के अनुसार आतंकी को भी गोली लगी है, वह घायल हुआ है, 14 दिन से चल रहा मुठभेड़।

जम्मू: पुंछ के मेंढर स्थित नार खास में एक बार मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। चौदह दिनों से चल रही इस मुठभेड़ में आज सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को पूरी तरह से घेर लिया है। दोनों ओर से जारी फायिंरग में अब तक दो पुलिस के जवान सहित सेना का एक जवान घायल हो गया है। 

इस बीच शोपियां में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जिसके बारे पुलिस का कहना था कि वह आतंकियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में मारा गया है।

जेल से ले जाया गया आतंकी घायल

पुंछ जिले में रविवार सुबह आतंकवाद विरोधी अभियान में दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि एक जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी जिसे आतंकी ठिकाने की पहचान के लिए जंगल में ले जाया गया था, वह भी क्रास फायरिंग में घायल हुआ है। 

अधिकारियों ने कहा कि उसे भारी गोलीबारी के कारण मुठभेड़स्थल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में आज सुबह जंगल में सेना और पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान चला रही थी तभी आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी के बाद जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

अधिकारियों ने बताया कि भाटा दुरियां इलाके में जब तलाशी दल एक आतंकवादी ठिकाने के पास पहुंचा तभी फायरिंग हुई।  लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जिया मुस्तफा पिछले कई वर्षों से कोट भलवाल जेल में बंद था और शुक्रवार को ही पुलिस ने उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया था, ताकि उसकी निशानदेही पर आतंकी ठिकाने की पहचान हो सके।

15 साल पहले पकड़ा गया था जिया मुस्तफ

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रहने वाले ज़िया मुस्तफा ने 15 साल पहले घुसपैठ की थी और वह जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद था। ऐसी खबरें थीं कि वह जेल से ही आतंकियों के संपर्क में था। 

सेना पिछले 14 दिनों से इस क्षेत्र में सबसे लंबे और कठिन आतंकवाद विरोधी अभियान में लगी हुई है। इस  दौरान अब तक दो अधिकारियों समेत नौ जवानों की मौत हो चुकी है।

दूसरी ओर शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों ने एक नागरिक पर फायरिंग कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं सुरक्षाबल द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। यह मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरा इलाके के बाबपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैम्प के पास हुई।

Web Title: Jammu Kashmir Poonch 3 jawans injured, one civilian killed in shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे