J&K: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से किया हमला

By भाषा | Published: January 25, 2020 07:03 AM2020-01-25T07:03:43+5:302020-01-25T07:03:43+5:30

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को मोर्टार से हमला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Jammu Kashmir: Pakistan attacked with mortar at forward posts near the Line of Control | J&K: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से किया हमला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को मोर्टार से हमला किया।अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को मोर्टार से हमला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले के दिगवार सेक्टर में भी सीमापार से भारी गोलाबारी की खबरें आईं।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास गुलपुर और करमरा को भी निशाना बनाया। इस हमले में एक स्कूल की इमारत को नुकसान पहुंचा।

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते नियंत्रण रेखा के पास कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को स्कूल बंद रहे। 

Web Title: Jammu Kashmir: Pakistan attacked with mortar at forward posts near the Line of Control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे