जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक जवान शहीद, एक जवान और नागरिक जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 22, 2020 10:35 AM2020-06-22T10:35:20+5:302020-06-22T10:36:36+5:30

पाकिस्तान लगातार पिछले कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। उसकी कोशिश घुसपैठ कराने की है। सोमवार तड़के भी पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और कृष्णा घाटी में ये हरकत की गई।

Jammu Kashmir One martyred, one jawan and civilian injured in shelling from Pakistan in Nowshera | जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक जवान शहीद, एक जवान और नागरिक जख्‍मी

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान की ओर से कृष्णा सेक्टर और नैशेरा में लगातार गोलीबारीभारतीय सेना दे रही है जवाब, एक जवान शहीद, एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है

जम्‍मू: एलओसी से सटे राजौरी के नौशेरा उप सेक्‍टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में सोमवार को सेना के एक जवान हवलदार दीपक करकी शहीद हो गये। वही, एक जवान और नागरिक जख्‍मी हो गया है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक गोलाबारी का करारा जवाब दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है।

इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर और नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की। साथ ही मोर्टार शेलिंग कर सेना की चौकियों को निशाना बनाने की नापाक हरकत की। जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। 

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। इस गोलाबारी में एक नागरिक के घायल होने की सूचना है।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से गोलाबारी की। जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

इससे पहले रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने एलओसी के पास  मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है। गत शनिवार को उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी से दो नाबालिग समेत पांच लोग घायल हो गए। दो मकानों को भी गोलाबारी से क्षति पहुंची है।

Web Title: Jammu Kashmir One martyred, one jawan and civilian injured in shelling from Pakistan in Nowshera

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे