जम्मू-कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 30 किलो आईडी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 10, 2022 09:07 AM2022-08-10T09:07:36+5:302022-08-10T10:23:57+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद किया गया है। बाद में इसे डिफ्यूज कर दिया गया। माना जा रहा है कि आतंकी इसके जरिए कोई बड़ी साजिश रच रहे थे।

Jammu Kashmir Major terror strike averted before Independence Day, 30 kg IED recovered in Pulwama | जम्मू-कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 30 किलो आईडी बरामद

पुलवामा में 30 किलो आईडी बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास 25 से 30 किलो आईईडी बरामद किया गया।इसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया, आतंकियों द्वारा किसी बड़ी साजिश के रचे जाने की आशंका।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकि कुछ बड़ी साजिश रच रहे थे। हालांकि, विस्फोटकों की बरामदगी से एक बड़ा हमला जरूर टल गया।

इस बीच आईईडी की बरामदगी के बाद उधमपुर-कटरा रेलवे लिंक और उधमपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल डॉग स्क्वायड, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को अहम स्थानों पर तैनात किया गया था।


वही, दूसरी ओर बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ चल रही मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है, जिसमें मई में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल लतीफ राठेर भी शामिल है। भट एक सरकारी कर्मचारी था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने बताया कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में घेर लिया गया है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Jammu Kashmir Major terror strike averted before Independence Day, 30 kg IED recovered in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे