'कुछ लोग हत्याओं को सही ठहरा रहे हैं', एलजी मनोज सिन्हा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी

By अनिल शर्मा | Published: October 21, 2022 12:20 PM2022-10-21T12:20:17+5:302022-10-21T12:43:20+5:30

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर हमें पैनी नजर रखकर और उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है।

jammu kashmir LG Manoj Sinha warns of action after Farooq Abdullah's statement | 'कुछ लोग हत्याओं को सही ठहरा रहे हैं', एलजी मनोज सिन्हा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी

'कुछ लोग हत्याओं को सही ठहरा रहे हैं', एलजी मनोज सिन्हा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी

Highlights मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग "निर्दोष नागरिकों की हत्याओं को सही ठहराते रहे हैं।सिन्हा ने कहा कि जो लोग अपने बयानों या कृत्यों से राष्ट्र की अखंडता को खतरे में डालते हैं, उनपर कार्रवाई होगी। मनोज सिन्हा ने पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग निर्दोष हत्याओं को सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए उनपर कार्रवाई करने की बात कही। मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग "निर्दोष नागरिकों की हत्याओं को सही ठहराते रहे हैं और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। 

 पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सिन्हा ने कहा कि जो लोग अपने बयानों या कृत्यों से राष्ट्र की अखंडता को खतरे में डालते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर हमें पैनी नजर रखकर और उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए निर्दोष नागरिकों की हत्या को सही ठहरा रहे हैं।

 उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई अपनी बयानबाजी से या कृत्यों से देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा तो देश के कानून के तहत उन पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। 

मनोज सिन्हा की यह टिप्पणी नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान- घाटी में हत्याएं तब तक नहीं रुकेंगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता'  के कुछ दिनों बाद आई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कश्मीरी पंडित की हत्या और यूपी के दो मजदूरों की ग्रेनेड हमले में मौत पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आश्चर्य होता है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बावजूद घाटी में स्थिति में सुधार क्यों नहीं हुआ, जिसे भाजपा ने पहले लक्षित हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा था- “अनुच्छेद 370 को निरस्त हुए (अगस्त 2019 में) चार साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग मर रहे हैं। अगर अनुच्छेद 370 हत्याओं के लिए जिम्मेदार था तो इस निर्दोष पंडित पूरन कृष्ण भट को क्यों मारा गया। इसका कोई कारण होना चाहिए। अनुच्छेद 370 हत्याओं के लिए जिम्मेदार नहीं था क्योंकि आतंकवाद को बाहर से प्रायोजित किया जा रहा है।"

Web Title: jammu kashmir LG Manoj Sinha warns of action after Farooq Abdullah's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे