जम्मू कश्मीरः अनंतनाग में लश्कर ए तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश की नाकाम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 2, 2021 16:46 IST2021-08-02T16:42:38+5:302021-08-02T16:46:48+5:30

सुरक्षाबलों को अनंतनाग मेंं बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लश्कर ए तैयबा के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस का दावा है कि उसने हमले की एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है।

Jammu Kashmir: Lashkar e Taiba module busted in Anantnag, four arrested, security forces foiled a big conspiracy | जम्मू कश्मीरः अनंतनाग में लश्कर ए तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश की नाकाम

फाइल फोटो

Highlightsसुरक्षाबलों ने अनंतनाग मेंं लश्कर ए तैयबा के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि उसने हमले की एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, चारों स्थानीय लोगों को फुसलाकर आतंकी संगठनों में शामिल करते थे। 

जम्मूः सुरक्षाबलों को अनंतनाग मेंं बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लश्कर ए तैयबा के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस का दावा है कि उसने हमले की एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है। ये लोग स्थानीय लोगों को फुसलाकर आतंकी संगठनों में शामिल करते थे। 

अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि इन चार ओवरग्राउंड वर्करों के पकड़े जाने से आतंकवादियों द्वारा अनंतनाग में बनाई जा रही बड़े हमले की योजना को नाकाम बना दिया गया है। यही नहीं घाटी के कई युवा आतंकवाद के रास्ते पर चलने से भी बच गए।

आतंकी संगठनों में शामिल करने का प्रयास

ये चारो आरोपी इलाके के युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। वे उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के अलावा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने के लिए भी प्रेरित कर रहे थे।

गलत मार्ग पर जाने से बचे युवा

पुलिस ने कहा कि इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उन्होंने अनंतनाग हमले की योजना को नाकाम बना दिया है। यही नहीं ऑनलाइन मॉड्यूल के प्रचार-प्रसार के प्रभावित होने से घाटी के कई युवा गलत मार्ग पर चलने से बच गए।

श्रीनगर गुलमर्ग मार्ग पर कुकर मिलने से हड़कंप मचा

दूसरी ओर श्रीनगर गुलमर्ग रोड पर अलग-अलग स्थानों पर एक टिफिन बॉक्स सहित चार कुकर पड़े मिले। जिसके बाद कुछ देर के लिए सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। जांच के लिए बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) को बुलाया गया। जांच के दौरान कुकर खाली मिले और सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने कहा कि आज सुबह श्रीनगर-गुलमर्ग सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में चार कुकर मिले। पुलिस बडगाम के बम निरोधक दस्ते द्वारा कुकर की जांच की गई लेकिन सभी खाली पाए गए। करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल कर दिया गया है।

Web Title: Jammu Kashmir: Lashkar e Taiba module busted in Anantnag, four arrested, security forces foiled a big conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे