Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: कश्मीर में तीन जगह पर हमला, तीन जवान शहीद, आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 4, 2020 09:05 PM2020-05-04T21:05:21+5:302020-05-04T21:08:37+5:30

कश्मीर के हंदवाड़ा में आज शाम को कुछ आतंकवादियों ने हाइवे से गुजर रहे सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर अचानक से हमला बोल दिया।

Jammu Kashmir Ki Taja Khabar Three soldiers killed, one terrorist killed in CRPF attack in Handwara | Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: कश्मीर में तीन जगह पर हमला, तीन जवान शहीद, आतंकी ढेर

तीन स्थानों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी थीं। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। (file photo)

Highlightsअधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है। हमलावर वहां से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के वानीगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों द्वारा आज सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ हमले किए गए जिमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। तीन स्थानों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी थीं। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। 

समाचार भिजवाए जाने तक हमलावर आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी और एक आतंकी को मार गिराया जा चुका था। दूसरा हमला श्रीनगर के नौगाम इलाके के वगूरा में सीआईएसएफ पर किया गया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा हमलावर आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी। तीसरा हमला बडगाम के पोरू इलाके में सीआरपीएफ पर हुआ है जिसमें एक जवान जख्मी हो गया है।

कश्मीर के हंदवाड़ा में आज शाम को कुछ आतंकवादियों ने हाइवे से गुजर रहे सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर अचानक से हमला बोल दिया। इस हमले में तीन जवानों के शहीद होने और एक आतंकवादी के मारे जाने की भी सूचना है। सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के वानीगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 92 बटालियन का एक गश्ती दल जब शाम को हंदवाड़ा से गुजर रहा था तभी वानीगाम इलाके में छिपे कुछ आतंकवादियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। अचानक से किए गए इस हमले में अभी तक तीन जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है। 

हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है। हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वानीगांव इलाके की घेराबंदी कर ली है। गांव में आने व जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है जबकि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

दूसरा हमला श्रीनगर के नौगाम इलाके के वगूरा में सीआईएसएफ पर किया गया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा हमलावर आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी। तीसरा हमला बडगाम के पोरू इलाके में सीआरपीएफ पर हुआ है जिसमें एक जवान जख्मी हो गया है।

Web Title: Jammu Kashmir Ki Taja Khabar Three soldiers killed, one terrorist killed in CRPF attack in Handwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे