जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया

By भाषा | Published: October 10, 2020 09:33 AM2020-10-10T09:33:10+5:302020-10-10T09:33:10+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में हुई।

Jammu Kashmir Joint operation in Chingam area Kulgam district two terrorists killed | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए, ऑपरेशन खत्ममारे गए आतंकियों में से एक स्थानीय, एम4 रायफल और एक पिस्तौल बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बलों ने इस इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। 

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई। यह पता लगाया जा है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था।

सुरक्षाबलों को ये जानकारी मिली है मारे गए आतंकियों में से एक स्थानीय था। उसकी पहचान तारिक के तौर पर हुई है। मारे गए आतंकियों से एक एम4 रायफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है।


वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में देर रात 1.30 बजे पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करने की भी खबरें आईं। भारतीय सेना ने भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।

इससे पहले 7 अक्टूबर को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभरी चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में तलाश अभियान शुरू किया था।

आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। करीब 12 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। 

Web Title: Jammu Kashmir Joint operation in Chingam area Kulgam district two terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे