जम्मू-कश्मीर: इस साल 6 महीने में 67 आतंकी बने, इनमें 24 मारे गए और 12 गिरफ्तार

By निखिल वर्मा | Published: July 1, 2020 04:21 PM2020-07-01T16:21:24+5:302020-07-01T16:21:24+5:30

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला कर दिया.

jammu kashmir ig vijay kumar says 129 youths joined militancy between january and june in 2019 | जम्मू-कश्मीर: इस साल 6 महीने में 67 आतंकी बने, इनमें 24 मारे गए और 12 गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है.

Highlightsसुरक्षा बलों ने इस साल डोडा को आतंकियों से मुक्त कर दिया है.इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के त्राल से हिजबुल मुजाहिद्दीन का सफाया हो गया है.


जम्मू-कश्मीर में युवाओं का आतंकवाद की तरफ रुझान जारी है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया है कि 2019 में पहले छह महीने करीब 129 नए युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना था। इस साल पहले छह महीने में 67 युवाओं ने हथियार उठाए हैं। इनमें 24 मुठभेड़ में मारे गए और 12 को गिरफ्तार किया गया है। बाकी सभी फील्ड में सक्रिय हैं। हम युवाओं के माता-पिता से अपील करते हैं कि उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कदम उठाएं। इस साल करीब 125 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है। सिर्फ जून महीने में 40 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

 आईजी विजय कुमार पिछले एक महीने में दो ऐसी घटना घटी है जिसमें आतंकवादियों ने हमारे मस्जिदों का गलत फायदा उठाया है। मैं मस्जिद कमेटी से अनुरोध करता हूं कि आतंकवादियों को धार्मिक स्थलों का उपयोग न करने दें।

सोपोर में सुरक्षा बलों पर indiaहमला

सोपोर के माडल टाउन इलाके में सुरक्षाबलों के एक गश्‍ती दल पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें सीआरपीएफ के दो जवान तथा दो नागरिक भी शामिल हैं। हमले में दो जवान बुरी तरह से जख्‍मी हुए हैं जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है। हमलावर आतंकियों के साथ कुछ देर मुठभेड़ हुई पर वे भाग निकलने में कामयाब रहे। फिलहाल आधिकारिक तौर पर एक जवान और एक नागरिक की मौत की ही पुष्टि हो पाई थी।

पुलिस ने बताया की आतंकियों ने नार्थ कश्‍मीर के सोपोर जिले के माडल टाउन में तड़के केरिपुब के एक गश्‍ती दल पर हमला बोलते हुए जबरदस्‍त गोलीबारी की और हथगोले भी फैंके। उन्‍होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के चार जवान तथा दो नागरिक गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए। इनमें से दो जवानों तथा दो नागरिकों की अस्‍पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सूत्रों के मुताबिक, शहीद होने वाले एक जवान की पहचान कांस्‍टेबल दीपचंद वर्मा के तौर पर की गई है तथा घायल होने वालों में कांस्‍टेबल भोया राजेश, कांस्‍टेबल दीपक पाटिल तथा निलेश चावड़े शामिल हैं। दो की दशा नाजुक बताई जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर आतंकियों का पीछा किए जाने के बाद उनके साथ मुठभेड़ आरंभ हो गई थी लेकिन वे भाग निकलने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर आतंकियों की तलाश की खातिर अतिरिक्‍त सुरक्षाबल जुटे हुए हैं।

Web Title: jammu kashmir ig vijay kumar says 129 youths joined militancy between january and june in 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे