जम्मू कश्मीरः अमरनाथ यात्रा की वजह से बंद कर दिए गए हाईवे लिंक रोड, नागरिक परेशान

By सुरेश डुग्गर | Published: July 6, 2019 04:01 PM2019-07-06T16:01:19+5:302019-07-06T16:01:19+5:30

कश्मीर में रेलबंदी और रोडबंदी के साथ ही जम्मू में भी लिंक मार्गों की पांबदी से सारा राज्य परेशान

Jammu Kashmir: Highway Link Road, Citizens Troubled due to Amarnath Yatra | जम्मू कश्मीरः अमरनाथ यात्रा की वजह से बंद कर दिए गए हाईवे लिंक रोड, नागरिक परेशान

जम्मू कश्मीरः अमरनाथ यात्रा की वजह से बंद कर दिए गए हाईवे लिंक रोड, नागरिक परेशान

Highlightsइसे लगातार 46 दिनों के लिए इसलिए लागू किया गया है क्योंकि 15 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी।इस पांबदी से सिर्फ कश्मीरी नागरिक ही नहीं बल्कि जम्मू संभाग के लोग भी त्रस्त हैं

जम्मू, 6 जुलाईःअमरनाथ यात्रा को लेकर चाहे इस बार वे लोग खुश होंगें जिनकी रोजी रोटी इस धार्मिक यात्रा के साथ जुड़ी हुई है पर आम कश्मीरी के साथ-साथ जम्मू संभाग की वह जनता भी परेशान है जिनके घर, गांव आदि नेशनल हाईवे से निकलने वाले लिंक मार्गों पर हैं।

सुरक्षा के हौव्वे को खड़ा कर कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए कश्मीरियों को रोडबंदी और रेलबंदी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन 6 से 7 घंटों के लिए उन मार्गों पर नागरिक वाहनों के चलने पर पाबंदी लागू है जहां से अमरनाथ श्रद्धालुओं के जत्थे गुजर रहे हैं। ठीक इसी प्रकार रेल भी स्थगित की जा रही है।

कुछ माह पूर्व भी कश्मीर में रोडबंदी हुई थी। तब इसे सप्ताह में दो दिन लागू किया गया था तो खूब हो हल्ला मचा था। अब तो इसे लगातार 46 दिनों के लिए इसलिए लागू किया गया है क्योंकि 15 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। इस बार इस पर बवाल मचा हुआ है क्योंकि पांबदी के दौरान स्कूली छात्रों, एंबूलेंस आदि किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

इस पांबदी से सिर्फ कश्मीरी नागरिक ही नहीं बल्कि जम्मू संभाग के लोग भी त्रस्त हैं। राज्य के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर काजीगुंड तक के नेशनल हाइवे के 400 किमी लंबे मार्ग के साथ जुड़ने वाले लिंक मार्गों से सटे कस्बों और गांवों को भी इस पाबंदी का शिकार होना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए यह पांबदी पूरी तरह से कर्फ्यू की तरह है जिसमें लिंक मार्गों को कांटेदार तारों से बंद करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बख्तरबंद गाड़ियों के साथ ही जा रही है।

हालांकि जम्मू संभाग की पांबदी में राहत इतनी है कि जत्थों के गुजरने के तुरंत बाद इन लिंक मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया जा रहा है पर कश्मीर से गुजरने वाले राजमार्ग और लिंक मार्गों पर यह पाबंदी कभी कभी 12 घंटों तक चलने लगी है। नतीजतन कश्मीरियों की जिन्दगी दुश्वारियों से भरी हो चुकी है जिस कारण अब एक नए पलायन का भी जन्म होने लगा है।

Web Title: Jammu Kashmir: Highway Link Road, Citizens Troubled due to Amarnath Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे