जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, तलाशी अभियान जारी

By अनिल शर्मा | Published: June 2, 2023 09:02 AM2023-06-02T09:02:23+5:302023-06-02T09:57:33+5:30

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने फ्रेतिहार वरीपोरा चौराहे पर फ्रीतिहार क्रीरी गांव में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी के बाद एक मोबाइल वाहन चेकपॉइंट (एमवीसीपी) लगाया था। आतंकवादियों ने चौकी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें फ्रेस्तिहार क्रीरी गांव में पकड़ लिया।

jammu kashmir Encounter underway between security forces, terrorists in Rajouri | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, तलाशी अभियान जारी

तस्वीरः ANI

Next
Highlightsगुरुवार को बारामूला में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे।

राजौरीः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ की सूचना जिले के दसाल वन क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ अभी भी चल रही है। वहीं पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी है और गहन तलाशी अभियान जारी है।

 

गुरुवार को बारामूला में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने फ्रेतिहार वरीपोरा चौराहे पर फ्रीतिहार क्रीरी गांव में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी के बाद एक मोबाइल वाहन चेकपॉइंट (एमवीसीपी) लगाया था। आतंकवादियों ने चौकी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें फ्रेस्तिहार क्रीरी गांव में पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पाटा के रूप में हुई है।

क्रीरी थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाइनीज पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन और पंद्रह जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए हैं।

 

Web Title: jammu kashmir Encounter underway between security forces, terrorists in Rajouri

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे