जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और सोपोर में चार आतंकी ढेर, सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट बैन

By सुरेश डुग्गर | Published: May 18, 2019 05:15 PM2019-05-18T17:15:28+5:302019-05-18T17:15:28+5:30

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़: सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे।

jammu kashmir Encounter Sopore and Pulwama Encounter 4 terrorist killed | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और सोपोर में चार आतंकी ढेर, सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट बैन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमारे गए आतंकियों की पहचान शौकत अहमद डार, इरफान अहमद और मुज्जफर अहमद के तौर पर हुई। सुरक्षाबलों को सोपोर के नौपोरा के नायक मोहल्ले में आतंकियों की मूवमेंट की सूचना प्राप्त हुई थी

सुरक्षाबलों ने पुलवामा और सोपोर में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। सोपोर में भी एक आतंकी मारा गया। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।

अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में इस ऑपरेशन को 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की सयुंक्त टीम ने चलाया हुआ है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। इनकी पहचान शौकत अहमद डार, इरफान अहमद और मुज्जफर अहमद के तौर पर हुई।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शुक्रवार देर शाम खराब मौसम के बीच सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को सोपोर के नौपोरा के नायक मोहल्ले में आतंकियों की मूवमेंट की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), 179 सीआरपीएफ और एसओजी सोपोर द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घरों की तलाशी भी ली गई। और मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।

Web Title: jammu kashmir Encounter Sopore and Pulwama Encounter 4 terrorist killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे