Jammu-Kashmir: त्राल में तीन आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 15, 2025 10:39 IST2025-05-15T08:14:38+5:302025-05-15T10:39:27+5:30
Jammu-Kashmir:जम्मू-कश्मीर के त्राल के नादेर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की।

Jammu-Kashmir: त्राल में तीन आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu-Kashmir: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादर लोरगाम में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है।
एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के नादेर इलाके की घेराबंदी कर दी।
जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
#WATCH | J&K | Encounter underway at Nader, Tral area of Awantipora. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 15, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/sn92x3MfiN
"अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। @JmuKmrPolice" पुलिस ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा।