जम्मू-कश्मीर: त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराये हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी

By विनीत कुमार | Published: March 5, 2019 09:06 AM2019-03-05T09:06:19+5:302019-03-05T09:41:24+5:30

इससे पहले रविवार को कुपवाड़ा में भी 56 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिय़ा था।

jammu kashmir encounter at tral betweet terrorists and security forces | जम्मू-कश्मीर: त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराये हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर: त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराये हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मारे गये आतंकियों से दो एके-47 और दूसरे हथियार बरामद किये गये हैं। दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, 'त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच थोड़ी देर मुठभेड़ चली। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया है।' 


इससे पहले रविवार को कुपवाड़ा में भी 56 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिय़ा था। इस दौरान सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गये एवं एक नागरिक की भी जान चली गयी। यह मुठभेड़ पिछले हफ्ते शुक्रवार सुबह शुरू हुई थी।

पुलिस ने बताया था कि मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वे लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। इसमें एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादी के रूप में हुई।

Web Title: jammu kashmir encounter at tral betweet terrorists and security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे