Jammu & Kashmir Election Results: मुस्लिम बहुल किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार 500+ वोटों से जीतीं, आतंकियों ने कर दी थी उनके पिता और चाचा की हत्या

By रुस्तम राणा | Updated: October 8, 2024 15:41 IST2024-10-08T15:35:28+5:302024-10-08T15:41:41+5:30

KISHTWAR Election Results 2024: शगुन परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत दर्ज की है।  उन्होंने जेकेएनसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। 12 राउंड की वोटिंग में शगुन को कुल 29053 वोट मिले। जबकि किचलू को 28532 वोट हासिल हुए। 

Jammu & Kashmir Election Results: BJP's Shagun Parihar wins from Muslim-dominated Kishtwar by 500+ votes | Jammu & Kashmir Election Results: मुस्लिम बहुल किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार 500+ वोटों से जीतीं, आतंकियों ने कर दी थी उनके पिता और चाचा की हत्या

Jammu & Kashmir Election Results: मुस्लिम बहुल किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार 500+ वोटों से जीतीं, आतंकियों ने कर दी थी उनके पिता और चाचा की हत्या

Highlightsशगुन ने जेकेएनसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया12 राउंड की वोटिंग में शगुन को कुल 29053 वोट मिलेजबकि सज्जाद अहमद किचलू को 28532 वोट हासिल हुए

Shagun Parihar BJP: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और भारत के चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जेकेएनसी 42 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच 29 वर्षीय शगुन परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत दर्ज की है। उन्होंने जेकेएनसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। 12 राउंड की वोटिंग में शगुन को कुल 29053 वोट मिले। जबकि किचलू को 28532 वोट हासिल हुए। 

शगुन परिहार इलेक्ट्रॉनिक्स में पीएचडी कर रही हैं और यह उनका पहला चुनाव है। शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार जो भाजपा में वरिष्ठ नेता थे, की 1 नवंबर, 2018 को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान शगुन ने कहा था कि उन्हें मिलने वाला वोट उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि हर उस परिवार के लिए होगा, जिसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के कारण नुकसान उठाया है।

वहीं एनसी ने अब तक 38 सीटें जीत ली हैं। जबकि वह 04 सीटों में बढ़त बनाए हुए है। वहीं भाजपा ने 26 सीटें जीत ली हैं और वह 3 सीटों पर लीड कर रही है। कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं। जबकि पीडीपी के खाते में 3 सीटें आई हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई।

Web Title: Jammu & Kashmir Election Results: BJP's Shagun Parihar wins from Muslim-dominated Kishtwar by 500+ votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे