Jammu & Kashmir Election Results: मुस्लिम बहुल किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार 500+ वोटों से जीतीं, आतंकियों ने कर दी थी उनके पिता और चाचा की हत्या
By रुस्तम राणा | Updated: October 8, 2024 15:41 IST2024-10-08T15:35:28+5:302024-10-08T15:41:41+5:30
KISHTWAR Election Results 2024: शगुन परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत दर्ज की है। उन्होंने जेकेएनसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। 12 राउंड की वोटिंग में शगुन को कुल 29053 वोट मिले। जबकि किचलू को 28532 वोट हासिल हुए।

Jammu & Kashmir Election Results: मुस्लिम बहुल किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार 500+ वोटों से जीतीं, आतंकियों ने कर दी थी उनके पिता और चाचा की हत्या
Shagun Parihar BJP: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और भारत के चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जेकेएनसी 42 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच 29 वर्षीय शगुन परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत दर्ज की है। उन्होंने जेकेएनसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। 12 राउंड की वोटिंग में शगुन को कुल 29053 वोट मिले। जबकि किचलू को 28532 वोट हासिल हुए।
BJP';s Shagun Parihar Wins by 500+ votes from muslim dominated Kishtwar, J&K.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 8, 2024
Father and Uncle were killed by terrorists for raising voice against terrorism.
NC workers heckled her, NC & PDP workers threatened to kill her, but fearless girl did not give up. Salute Warrior 🫡 pic.twitter.com/siKVT7sXfv
शगुन परिहार इलेक्ट्रॉनिक्स में पीएचडी कर रही हैं और यह उनका पहला चुनाव है। शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार जो भाजपा में वरिष्ठ नेता थे, की 1 नवंबर, 2018 को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान शगुन ने कहा था कि उन्हें मिलने वाला वोट उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि हर उस परिवार के लिए होगा, जिसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के कारण नुकसान उठाया है।
वहीं एनसी ने अब तक 38 सीटें जीत ली हैं। जबकि वह 04 सीटों में बढ़त बनाए हुए है। वहीं भाजपा ने 26 सीटें जीत ली हैं और वह 3 सीटों पर लीड कर रही है। कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं। जबकि पीडीपी के खाते में 3 सीटें आई हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई।