Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, अब तक 2026 लोगों की गई जान
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 10, 2021 17:11 IST2021-04-10T17:08:19+5:302021-04-10T17:11:24+5:30
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने लगी है। शनिवार को तीन और लोगों की कोरोना से मौत की जानकारी सामने आई है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़े मामले (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना का ग्राफ तेजी पकड़ने लगा है। शनिवार को तीन और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित 2026 मरीजों की मौत हो चुकी है।
श्रीनगर के एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले तीन विद्यार्थी शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले। उसके बाद उस कोचिंग सेंटर को पांच दिन के लिए बंद कर दिया।
कोचिंग सेंटर को तत्काल सैनिटाइज करने को कहा गया है। कोचिंग सेंटर खुलने तक विद्यार्थियों की पढ़ाई आनलाइन करवाई जाएगी।
जम्मू के नानक नगर के रहने वाले 91 वर्षीय मरीज की भी कोरोना से मौत हो गई। वहीं, बठिंडी जम्मू के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज को तीन अप्रैल को उसकी हालत खराब होने के बाद जीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उनकी भी मौत हो गई।
इसी तरह गंग्याल के रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने शनिवार को रहस्यमय हालात में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को जब जीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो उसकी कोरोना जांच की गई। इसमें वह भी पॉजिटिव पाया गया।
पिछले कुछ दिनों में ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है। मार्च महीने के आरंभ में जहां औसतन एक व्यक्ति की प्रतिदिन मौत हो रही थी अब यह आंकड़ा तीन से चार हो गया है।
इसी महीने अभी तक कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है।
हालांकि विभाग ने अस्पतालों में जहां आइसीयू सुविधाओं को बढ़ाया है वहीं ऑक्सीजन के समर्थन वाले बिस्तरों की क्षमता को भी पिछले वर्ष की तुलना में दो गुणा कर दिया है।
मेडिकल कालेज में ही इस समय 300 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन पर रखने की क्षमता है। वहीं गांधी नगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में ऐसे 200 मरीजों को रखा जा सकता है।