विशेष दर्जा खत्म करने के बाद अमित शाह शनिवार को पहली बार जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा करेंगे

By विशाल कुमार | Updated: October 21, 2021 15:42 IST2021-10-21T15:38:23+5:302021-10-21T15:42:05+5:30

5, अगस्त 2019 में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो भागों में बांटने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को श्रीनगर पहुंचेंगे और सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.

jammu kashmir article 370 special status amit shah three day visit | विशेष दर्जा खत्म करने के बाद अमित शाह शनिवार को पहली बार जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर में हाल ही में 11 नागरिकों की निशाना बनाकर हत्या की गई.यात्रा के दौरान शाह पंचायत सदस्यों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.एक भाजपा नेता ने कहा कि गृहमंत्री जम्मू में एक रैली में भी शामिल होंगे.

नई दिल्ली: 5, अगस्त 2019 में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो भागों में बांटने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहजम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को श्रीनगर पहुंचेंगे और सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी इस यात्रा के दौरान शाह हाल ही में 11 नागरिकों की निशाना बनाकर की गई हत्या के बीच पंचायत सदस्यों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

हालिया आतंकी घटनाओं ने घाटी में एक बार फिर से असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और बड़ी संख्या में लोग पलायन करने लगे हैं.

जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि शाह श्रीनगर पहुंचेंगे और फिर वहां से जम्मू जाएंगे. इसके बाद दिल्ली जाने से पहले वह एक फिर कश्मीर की यात्रा करेंगे.

शर्मा ने कहा कि शाह के एक कार्यक्रम के लिए उन्होंने जिला अध्यक्षों को भी बुलाया. गृहमंत्री जम्मू में एक रैली में भी शामिल होंगे.

वहीं, आंतकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षाबल बड़ी संख्या में सघन जांच कर रहे हैं और पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है.

जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि हालिया हिंसा की घटनाओं के 10 मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षाबलों ने 17 आतंकियों को मार गिराया है. बुधवार को आतंकरोधी ऑपरेशन के दौरान एक सैनिक की भी मौत हो गई थी.

Web Title: jammu kashmir article 370 special status amit shah three day visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे