जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी मारे गये

By विनीत कुमार | Published: April 1, 2019 07:39 AM2019-04-01T07:39:35+5:302019-04-01T07:49:00+5:30

मारे गये चार आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। सुरक्षाबलों ने इस दौरान 2 ऐके राइफल्स, एक एसएलआर और एक पिस्टल भी बरामद किया है।

jammu kashmir 4 Lashkar e Taiba terrorists killed in pulwama | जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी मारे गये

पुलवामा में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने जिले के लासिपोरा क्षेत्र में एक एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया। मारे गये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। सुरक्षाबलों ने इस दौरान 2 ऐके राइफल्स, एक एसएलआर और एक पिस्टल भी बरामद किया है। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन को सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अंजाम दिया। सुरक्षाबलों के इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की और फिर जवाबी कार्रवाई में वे मारे गये। आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। तीन सुरक्षाबलों के भी घायल होने की खबर है।


इससे पहले शनिवार को पुलवामा शहर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर शनिवार दोपहर ग्रेनेड फेंका था। बता दें कि पुलवामा में ही पिछले महीने एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शदीह हो गये थे जिसके बाद भारत और पाकिस्तान की बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान को बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक भी किया था।

Web Title: jammu kashmir 4 Lashkar e Taiba terrorists killed in pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे