रेप के मामलों से कराह रहा है जम्मू कश्मीर भी, 14 सालों में 3223 रेप के मामले आए सामने

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 11, 2019 05:56 AM2019-12-11T05:56:31+5:302019-12-11T05:56:31+5:30

जम्मू-कश्मीर: राज्य में 3223 रेप के मामलों में अभी तक कुछेक व्यक्तियों को सजा हुई है। यह आंकड़े उन बलात्कार की घटनाओं के हैं जो राज्यभर में हुए हैं। 

Jammu Kashmir: 3223 rape cases have come up in last 14 years | रेप के मामलों से कराह रहा है जम्मू कश्मीर भी, 14 सालों में 3223 रेप के मामले आए सामने

Demo Pic

Highlightsहैदराबाद में डॉक्टर से हुए गैंगरेप पर पूरा देश उबाल पर है पर जम्मू कश्मीर में पिछले 14 सालों के अरसे में हुए 3223 रेप और गैंग रेप के मामलों पर किसी ने कभी दुख प्रकट नहीं किया है। आतंकवाद की आड़ में भी आतंकियों ने कथित तौर पर सैंकड़ों युवतियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है।

हैदराबाद में डॉक्टर से हुए गैंगरेप पर पूरा देश उबाल पर है पर जम्मू कश्मीर में पिछले 14 सालों के अरसे में हुए 3223 रेप और गैंग रेप के मामलों पर किसी ने कभी दुख प्रकट नहीं किया है। यही नहीं आतंकवाद की आड़ में भी आतंकियों ने कथित तौर पर सैंकड़ों युवतियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है जिसके प्रति कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि अधिकतर मामलों में आरोपी आजादी से घूम रहे हैं।

यह आंकड़ा वर्ष 2006 से लेकर दिसम्बर 2018 तक का है। इसके पहले का कोई रिकॉर्ड पुलिस के पास उपलब्ध नहीं है। चौंकाने वाली बात जम्मू-कश्मीर में इस अरसे के दौरान हुए रेप के मामलों की यह है कि 90 प्रतिशत से अधिक अभियुक्त जमानत पर खुलेआम घूम रहे हैं और सबसे अफसोसजनक पहलू इन मामलों का यह है कि अधिकतर पीड़िताएं 18 वर्ष से कम उम्र की हैं।

राज्य में 3223 रेप के मामलों में अभी तक कुछेक व्यक्तियों को सजा हुई है। यह आंकड़े उन बलात्कार की घटनाओं के हैं जो राज्यभर में हुए हैं। 

एक मानवाधिकार संगठन के कोआर्डिनेटर खुर्रम परवेज कहते थे कि आतंकवाद के दौर में सुरक्षाबलों के कथित बलात्कार का शिकार हुई महिलाओं की संख्या 900 के लगभग है। हालांकि उनका कहना था कि कश्मीर में सैंकड़ों महिलाओं तथा उनके परिजनों ने शर्म के मारे ऐसी घटनाओं के बारे में कभी किसी को जानकारी नहीं दी।

ऐसा भी नहीं है कि कश्मीर में सक्रिय आतंकियों ने कश्मीरी युवतियों को बख्श दिया हो। सैंकड़ों ऐसे मामलों में आतंकियों ने कश्मीरी युवतियों के शरीरों से हवस मिटाने के बाद उनके टुकड़े कर सड़कों पर डाल दिए थे। इतना जरूर था कि ऐसी बलात्कार और जघन्य हत्याओं की घटनाओं के बाद ही कश्मीर में जनाक्रोश आतंकियों के खिलाफ हुआ था।

Web Title: Jammu Kashmir: 3223 rape cases have come up in last 14 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे