जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर, सोपोर से भाग गए तीन आतंकी, तलाशी अभियान जारी

By अनिल शर्मा | Published: June 7, 2022 07:59 AM2022-06-07T07:59:17+5:302022-06-07T08:20:15+5:30

सोमवार बारामूला जिले के सोपोर शहर में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक और आतंकवादी मारा गया। जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गये। पाकिस्तानी आतंकी के पास से बरामद दस्तावेजों के मुताबिक उसका नाम हंजाला था और वह लाहौर का रहने वाला था।

jammu kashmir 2 Lashkar terrorists gunned down n Kupwara search operation on | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर, सोपोर से भाग गए तीन आतंकी, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर, सोपोर से भाग गए तीन आतंकी, तलाशी अभियान जारी

Highlightsकुपवाड़ा में मंगलवार तड़के सुरक्षा अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गएएक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई हैपिछले कुछ हफ्तों में कश्मीर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार तड़के सुरक्षा अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर जोन पुलिस के एक ट्वीट के अनुसार, वे सुरक्षा अधिकारियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए। एक आतंकवादी की पहचान तुफैल के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक था। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट के जरिए बताया कि "एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। तलाश अभी भी जारी है।"

गौरतलब है कि सोमवार बारामूला जिले के सोपोर शहर में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक और आतंकवादी मारा गया। जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गये। पाकिस्तानी आतंकी के पास से बरामद दस्तावेजों के मुताबिक उसका नाम हंजाला था और वह लाहौर का रहने वाला था। एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपुरा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का एक कमांडर मारा गया था। पिछले कुछ हफ्तों में कश्मीर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, कई घटनाओं में नागरिकों को निशाना बनाया गया है।

पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले कुलगाम में हाई स्कूल की शिक्षिका रजनी भल्ला की गोली लगने से मौत हो गई थी। मई में कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की बडगाम के चदूरा इलाके में मौत हो गई थी, जबकि उनका 10 साल का भतीजा घायल हो गया था।

Web Title: jammu kashmir 2 Lashkar terrorists gunned down n Kupwara search operation on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे