J&K: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ भद्रवाह में भड़काऊ भाषण, सांप्रदायिक तनाव के बाद लगा कर्फ्यू

By अनिल शर्मा | Published: June 10, 2022 06:50 AM2022-06-10T06:50:57+5:302022-06-10T07:00:57+5:30

अधिकारियों के अनुसार, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण दिया गया।

jammu Curfew imposed after communal tension provocative speech in Bhaderwah against controversial remarks on Prophet | J&K: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ भद्रवाह में भड़काऊ भाषण, सांप्रदायिक तनाव के बाद लगा कर्फ्यू

J&K: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ भद्रवाह में भड़काऊ भाषण, सांप्रदायिक तनाव के बाद लगा कर्फ्यू

Highlightsएक मस्जिद में दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के बाद इलाके में तनाव फैला कथित भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रश्सान ने कार्रवाई की

जम्मूः जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में गुरुवार शाम को सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया। देर रात जम्मू प्रशासन ने कहा, कानून के तहत कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ भद्रवाह थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं तनाव के बाद फ्लैग मार्च करने के लिए सेना भी बुलाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मस्जिद में दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के बाद इलाके में तनाव फैला। पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और लोगों को कानून हाथ में लेने के खिलाफ चेतावनी दी है। एक अधिकारी ने बताया, “सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।” उन्होंने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण दिया गया। भड़काऊ भाषण के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कथित वीडियो में बदरवाह की एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणा की जा रही है।

अधिकारी ने बताया, भड़काऊ भाषण पर  कार्रवाई की गई है। भद्रवाह थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से उपासना स्थलों का अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। 

Web Title: jammu Curfew imposed after communal tension provocative speech in Bhaderwah against controversial remarks on Prophet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे