जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मुगलरोड पर दो आतंकी ढेर, तीन दिन पहले सीमा पार कर आए थे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 13, 2020 19:00 IST2020-12-13T18:58:59+5:302020-12-13T19:00:33+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षाबलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकी घिरे हुए हैं।

Jammu and Kashmir: Two terrorists piled up on Mughal Road in Poonch, crossed border three days ago | जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मुगलरोड पर दो आतंकी ढेर, तीन दिन पहले सीमा पार कर आए थे

पुंछ जिले में सुरनकोट के ऊंचे इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई

Highlightsजम्मू-कश्मीर के में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई हैइस दौरान तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है

जम्मू: सुरक्षाबलों ने एलओसी से सटे पुंछ कस्बे के मुगलरोड पर उन दो आतंकियों को मार गिराया है जो तीन दिन पहले सीमा पार कर इस ओर आए थे और कश्मीर की ओर जा रहे थे। हालांकि मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का दावा है कि दोनों पाकिस्तानी हैं। समाचार भिजवाए जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

दरअसल शनिवार दोपहर को सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पुंछ के मुगल रोड के आसपास कुछ संदिग्धों को देखा गया है। जो जम्मू कश्मीर में जारी छठे चरण के िजिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डाल सकते हैं। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने कल दोपहर से मुगल रोड के आसपास स्थित पोशाना और डोगरां इलाके तलाशी अभियान छेड़ा था जो आज भी जारी था।

इसी दौरान रविवार दोपहर 2.30 बजे के करीब मुगल रोड के पोशाना डांगरा इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकवादियों को चारों ओर से घेरने के उपरांत फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग जारी है। इसके तुरंत बाद आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है। मुठभेड़ पुंछ जिले के दुगरान पोशाना इलाके में चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले तीन आतंकवादी पाकिस्तान से बार्डर पार कर शोपियां की ओर जा रहे थे। इनपुट के आधार पर पुलिस पार्टियां उनका पीछा करते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल पहुंची थी लेकिन बर्फबारी के कारण आप्रेशन शुरू नहीं कर सकीं।

पुलिस के प्रमुख ने कहा कि रविवार दोपहर को आतंकियों से संपर्क कर उन्हें आत्मसमर्पण का प्रस्ताव दिया गया था। यहां कुल तीन आतंकी हैं, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और दो पाकिस्तानी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के प्रस्ताव के बदले उन्होंने कॉर्डन टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की स्थानीय इकाई भी इस संयुक्त अभियान का हिस्सा है। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Two terrorists piled up on Mughal Road in Poonch, crossed border three days ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे