जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ के प्रयास में दो आतंकी ढेर, हंदवाड़ा में 12 किलो वजनी दो IED बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 17, 2023 04:46 PM2023-07-17T16:46:51+5:302023-07-17T16:48:43+5:30

घुसपैठ का जानकारी मिलते ही सेना की टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद बम निरोधक दस्ते आईईडी का नियंत्रित विस्फोट किया। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

Jammu and Kashmir Two terrorists killed in infiltration attempt IED recovered in Handwara | जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ के प्रयास में दो आतंकी ढेर, हंदवाड़ा में 12 किलो वजनी दो IED बरामद

घुसपैठ के प्रयास में दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद

Highlights घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गयाहाईवे पर दो आईईडी को समय रहते नष्ट कर दिया गयासंदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद पुंछ में तलाशी अभियान जारी

जम्मू: सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि कश्मीर के हंदवाड़ा में हाईवे पर दो आईईडी को समय रहते नष्ट कर दिया गया। सेना प्रवक्ता ने बताया कि एलओसी पर आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई और अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में भेजा गया। संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद पुंछ में तलाशी अभियान जारी है। 

प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर के तहत भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में बड़ी घुसपैठ की कोशिश को विफल किया है। रविवार-सोमवार की रात के दौरान पुंछ सेक्टर में दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया है। सेना ने बताया कि आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है।

इस बीच सुरक्षाबलों ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के हंडवाड़ा में एनएच 701 के पास दो शक्तिशाली आईईडी बरामद कर, एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया। यह आईईडी सड़क के साथ सटे जंगल में लगाई गई थी और अक्सर वहां से सुरक्षाबलों के गश्ती दल गुजरते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक आईईडी पांच किलो की थी और दूसरी आईईडी सात किलो की थी। आईईडी मिलने के साथ ही पुलिस ने संबधित इलाके में आम लोगों की आवाजाही रोक दी। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और उसने सुरक्षित धमाके से दोनों आईईडी को नष्ट कर दिया।

घुसपैठ का जानकारी मिलते ही सेना की टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद बम निरोधक दस्ते आईईडी का नियंत्रित विस्फोट किया। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से इलाके में एक बड़ी घटना टल गई है।

Web Title: Jammu and Kashmir Two terrorists killed in infiltration attempt IED recovered in Handwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे