जम्मू-कश्मीर: सेना के वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 18, 2019 06:45 AM2019-07-18T06:45:36+5:302019-07-18T06:45:36+5:30

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार वर्षीय एक बच्चा भी घायल हुआ है। पोलियो की वजह से लकवाग्रस्त यह बच्चा बोलने में भी असमर्थ है। यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र के किला दरहाल में हुई।

Jammu and Kashmir: Two people, including a child, killed as army vehicle hit them | जम्मू-कश्मीर: सेना के वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीमा पर स्थित एक गांव में बुधवार को सेना के एक वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार वर्षीय एक बच्चा भी घायल हुआ है। पोलियो की वजह से लकवाग्रस्त यह बच्चा बोलने में भी असमर्थ है। यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र के किला दरहाल में हुई।

उन्होंने बताया कि सात वर्षीय बच्ची रूबिया कौसर की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उसकी रिश्तेदार कनीजा बेगम की मौत अस्पताल में हुई। वहीं बच्चा यासीन दीन एक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषी चालक पर कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद हालात का जायजा लेने के लिए कई वरिष्ठ अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Two people, including a child, killed as army vehicle hit them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे