जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ में जैश सरगना मसूद अजहर के करीबी टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, एक जवान भी जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 3, 2020 11:34 AM2020-06-03T11:34:13+5:302020-06-03T11:36:25+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गये आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। अभी इस बारे में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। यह मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई।

Jammu and Kashmir: Three terrorists including Masood Azhar killed in Pulwama, soldier injured | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ में जैश सरगना मसूद अजहर के करीबी टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, एक जवान भी जख्मी

मारे गए तीन आतंकियों में से एक की पहचान इकरम उर्फ फौजी भाई के तौर पर की गई है।

Highlightsजम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया हैमारे गये आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के एक टाप कमांडर समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। यह टॉप कमांडर जैश के सरगना मसूद अजहर का करीबी बताया जाता है। 5 घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

मारे गए तीन आतंकियों में से एक की पहचान इकरम उर्फ फौजी भाई के तौर पर की गई है। वह जैश का आईईडर एक्पर्ट बताया जाता है तथा वह जैश के सरगना मसूद अजहर का करीबी बताया जाता है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को सुबह पुलवामा जिले के कंगन इलाके के अस्तान मुहल्ले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ उस समय शुरू हुई थी जब सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान छेड़ा था।

उन्होंने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश के हैं पर अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई हे लेकिन तलाशी अभियान जारी है।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान भी जख्मी हुआ है। इस मुठभेड़ में सेना की 55 आरआर तथा केरिपुब की 183 बटालियन के साथ ही पुलिस भी शामिल थी।

हालांकि मुठभेड़ की खबर मिलते ही पत्थरबाज भी मुठभेड़स्थल पर एकत्र हो गए थे और पुलिस को उनसे निपटने में मुश्किल इसलिए पेश आ रही थी क्योंकि वे बड़ी संख्या में थे। जबकि पुलिस बार बार लोगों से अपील कर रही थी कि वे मुठभेड़स्थल से दूर रहें क्योंकि अक्सर देखा गया है कि मुठभेड़स्थलों पर अनफूटे बमों और हथगोलों के कारण आम नागरिकों को क्षति उठानी पड़ी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Three terrorists including Masood Azhar killed in Pulwama, soldier injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे