जम्मू-कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस की कमान जा सकती है उमर अब्दुल्ला के पास, फारूक अब्दुल्ला ने कहा था नई पीढ़ी को मिलेगा मौका

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 18, 2022 19:32 IST2022-11-18T19:21:15+5:302022-11-18T19:32:42+5:30

फारूख अब्दुल्ला द्वारा नेशनल कांफ्रेंस की कमान छोड़े जाने के बाद सियासी गलियारों में इस बात की हलचल तेज हो गई है कि उनके बाद पार्टी की बागडोर उमर अब्दुल्ला के हाथों में सौंपी जा सकती है।

Jammu and Kashmir: The command of the National Conference may go to Omar Abdullah, Farooq Abdullah had said to give a chance to the new generation | जम्मू-कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस की कमान जा सकती है उमर अब्दुल्ला के पास, फारूक अब्दुल्ला ने कहा था नई पीढ़ी को मिलेगा मौका

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनैतिक पार्टी नेशनल कांफ्रेंस की कमान उमर अब्दुल्ला के हाथों में जा सकती हैफारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष पद छोड़ते हुए पांच दिसम्बर को पार्टी पद के इलेक्शन की घोषणा की हैपार्टी प्रमुख का पद छोड़ते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व युवा हाथों में सौपा जाएगा

जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी को और अधिक धार देने की खातिर उसकी कमान युवा और नई पीढ़ी को सौंपने का फैसला करते हुए पार्टी अध्यक्ष छोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पांच दिसम्बर को बाकायदा नये पार्टी प्रमुख के इलेक्शन की भी घोषणा की है।

फारूख अब्दुल्ला द्वारा नई पीढ़ी के कमान सौंपे जाने का आशय उमर अब्दुल्ला की ताजपोशी से लगाया जा रहा है।  हालांकि डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने ट्वीट करके कहा है कि डॉक्टर अब्दुल्ला पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

वहीं पार्टी प्रवक्ता इमरान डार का कहना है कि वह अपने फैसले पर अटल हैं। उनके इस निर्णय सभी हैरान हैं। पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव 5 दिसंबर को होंगे और उस समय तक डॉक्टर अब्दुल्ला अध्यक्ष बने रहेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष का चुनाव अब पांच दिसंबर को होगा। डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का कोई भी नेता अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतंत्र में यकीन रखती है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा। नई पीढ़ी के लिए जिम्मेदारी संभालने का समय आ गया है। पार्टी से कोई भी इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।"

नेशनल कांफ्रेंस के पार्टी चुनाव आगामी पांच दिसंबर को होने जा रहे हैं। सियासी हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।

 

Web Title: Jammu and Kashmir: The command of the National Conference may go to Omar Abdullah, Farooq Abdullah had said to give a chance to the new generation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे