जम्मू-कश्मीर :पंच, सरपंच के सातवें चरण के उपचुनाव में क्रमश: 68.43 और 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:58 IST2020-12-17T20:58:59+5:302020-12-17T20:58:59+5:30

Jammu and Kashmir: Seventh election of Panch and Sarpanch saw 68.43 and 58.64 percent polling respectively. | जम्मू-कश्मीर :पंच, सरपंच के सातवें चरण के उपचुनाव में क्रमश: 68.43 और 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ

जम्मू-कश्मीर :पंच, सरपंच के सातवें चरण के उपचुनाव में क्रमश: 68.43 और 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ

जम्मू, 17 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में पंच और सरपंच के उपचुनाव के सातवें चरण में क्रमश: 68.43 प्रतिशत और 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सरपंच उपचुनाव में जम्मू संभाग में उधमपुर जिले में सर्वाधिक 81.38 प्रतिशत, जबकि कश्मीर संभाग के बांदीपोरा जिले में सर्वाधिक 68.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह पंच उपचुनाव में जम्मू संभाग के राजौरी जिले में सबसे ज्यादा 84.85 प्रतिशत और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सर्वाधिक 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के.के. शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल (बुधवार) को हुए सातवें चरण के उपचुनाव (पंच एवं सरपंच के रिक्त पदों के लिए) में पंच के लिए 68.43 प्रतिशत, जबकि सरपंच के लिए 58.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Seventh election of Panch and Sarpanch saw 68.43 and 58.64 percent polling respectively.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे