जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दुकानदार को मारने आया आतंकी ढेर, बिहारी श्रमिकों की मौत का था जिम्मेदार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 28, 2021 09:44 AM2021-10-28T09:44:45+5:302021-10-28T09:45:09+5:30

बारामुल्ला के चेरदानी इलाके में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। आतंकी की पहचान जावेद अहमद वानी के तौर पर हुई है। वह कुलगाम का रहने वाला था।

Jammu and Kashmir: security forces encounter terrorist who came to kill shopkeeper in baramulla | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दुकानदार को मारने आया आतंकी ढेर, बिहारी श्रमिकों की मौत का था जिम्मेदार

कश्मीर के बारामुल्ला में आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsबारामुल्ला के चेरदानी इलाके में मारा गया आतंकी, दुकानदार को मारने आया था।आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक मारा गया आतंकी जावेद अहमद वानी कुलगाम का रहने वाला था।जावेद अहमद वानी बिहार के दो मजदूरों राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव को मारे जाने की घटना में भी शामिल था।

जम्मू: बारामुल्ला के चेरदानी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी जावेद अहमद वानी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि जावेद को बारामुल्ला में एक दुकानदार को निशाना बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। सेना और पुलिस का संयुक्त दल समय से पहले ही वहां पहुंच गया। 

सुरक्षाबलों को अपने सामने देख आतंकी ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकी जावेद को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी से एक पिस्तौल, उसकी मैगजीन व पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड बरामद किया गया है। 

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जब इसने सेना और पुलिस की एडीपी पर हमला करने का प्रयास किया तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में इसे मार गिराया। 

दुकानदार को मारने आया था आतंकी

आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी कि जावेद को बारामुल्ला के एक दुकानदार को निशाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बात की जानकारी पुलिस को अपने सूत्रों से मिली थी।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आतंकी पहचान कर ली गई है। उसका नाम जावेद अहमद वानी था और वह कुलगाम का रहने वाला था। विजय कुमार के अनुसार, 'इसे हम हाइब्रिड टाइप आतंकी कह सकते हैं।' 

गत 17 अक्टूबर को आतंकवादियों ने कुलगाम के वानपोह इलाके में श्रमिकों की बस्ती पर जो हमला किया था, जावेद उसमें मददगार था। आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में बिहार के दो मजदूरों राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव की मौत हो गई थी जबकि बिहार का एक अन्य मजदूर चुनचुन रेशी देव घायल हो गया।

गोलियां चलाने वाला गुलजार अहमद था जिसे गत 20 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। यह तब से इधर-उधर छुपता फिर रहा था।

Web Title: Jammu and Kashmir: security forces encounter terrorist who came to kill shopkeeper in baramulla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे