जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों की फायरिंग में पुलिसकर्मी राशिद डार की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

By अनुराग आनंद | Published: July 22, 2020 11:01 PM2020-07-22T23:01:43+5:302020-07-22T23:14:16+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज (बुधवार) एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस के एक जवान की मौत हुई है।

Jammu and Kashmir: Policeman Rashid Dar dies in Kulgam firing, search operation continues | जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों की फायरिंग में पुलिसकर्मी राशिद डार की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsघटना की खबर मिलते ही वहां अतिरिक्त पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। इस समय आसपास के इलाके में पुलिस की सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार (18 जुलाई) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, कुलगाम में आतंकियों की फायरिंग में पुलिसकर्मी राशिद डार की मौत हो गई है।

इस घटना की खबर मिलते ही वहां अतिरिक्त पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। आसपास के इलाके में पुलिस की सर्च ऑपरेशन जारी है। 

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार (18 जुलाई) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराए थे।

सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को ढेर किया था। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ इस दिन यह दूसरी मुठभेड़ थी। शोपियां में आज (18 जुलाई) तड़के ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के अमशीपोरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया था कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थीं।

अधिकारी ने बताया था कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने बताया था कि अमशीपोरा में एक गाय के तबेले में शरण लेने वाले चारों आतंकियों को करीब 5 घंटों तक चली मुठभेड़ में मार दिया गया था। मुठभेड़ स्‍थल से भारी मात्रा में हथियार तथा गोलाबारूद बरामद हुआ था। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Policeman Rashid Dar dies in Kulgam firing, search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे