जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ प्रमुख ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

By भाषा | Published: August 25, 2019 05:12 AM2019-08-25T05:12:01+5:302019-08-25T05:12:01+5:30

हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सुरक्षा को मजबूत बनाये रखने की जरूरत है। आतंकवादियों के खिलाफ घिराव एवं खोज अभियानों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को जनता के साथ करीबी संपर्क बनाए रखने और उनकी परेशानियों को हल करने के निर्देश दिए।

Jammu and Kashmir Police and BSF Chief took stock of security situation in South Kashmir | जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ प्रमुख ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ प्रमुख ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने आतंकवाद से प्रभावित दक्षिण कश्मीर का दौरा किया और वहां सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा स्थिति का मौके पर जाकर आकलन करने के बाद उन्होंने क्षेत्र में शांति पर संतोष जताया और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस तथा सभी सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त प्रयासों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कश्मीर में चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा समेत विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद दोनों शीर्ष अधिकारियों ने अनंतनाग में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की जहां उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘उन्हें बताया गया कि कुल मिलाकर सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के डीजी और डीजीपी ने चारों जिलों में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों की प्रशंसा की। प्रवक्ता ने कहा कि सभी अधिकारी और जवान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सराहनीय काम कर रहे हैं और सुरक्षाबलों के बीच समन्वय के साथ ये कोशिशें जारी रहेंगी। डीजीपी ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताहों में राज्य के सभी क्षेत्रों में गए और यह बात काफी उत्साहित करने वाली है कि कदमों के अच्छे नतीजे सामने आए।

हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सुरक्षा को मजबूत बनाये रखने की जरूरत है। आतंकवादियों के खिलाफ घिराव एवं खोज अभियानों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को जनता के साथ करीबी संपर्क बनाए रखने और उनकी परेशानियों को हल करने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग में हुई बैठक में बीएसएफ के महानिरीक्षक अभिनव कुमार, डीआईजी (दक्षिण कश्मीर) अतुल गोयल, डीआईजी सीआरपीएफ (कुलगाम) दिलीप अंबेश, डीआईजी सीआरपीएफ (अनंतनाग) मोहसिन शाहदीदी, डीआईजी सीआरपीएफ (अवंतीपुरा) बी एस नेगी, एसएसपी (अनंतनाग) अल्ताफ खान, एसएसपी (कुलगाम) गुरिंदरपाल सिंह, एसएसपी (अवंतीपुरा) ताहिर सलीम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

Web Title: Jammu and Kashmir Police and BSF Chief took stock of security situation in South Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे