सीमा पार से पाकिस्तान ने ड्रोन से हथियार और गोला बारूद गिराया, पांच लाख रुपये बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 24, 2022 01:25 PM2022-11-24T13:25:56+5:302022-11-24T13:26:41+5:30

एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने बताया कि सूत्रों से विजयपुर के सवांखा मोड़ से कुछ दूरी पर एक खेत में पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। पैकेट को खोला तो दो पिस्टल, एक आईईडी, चार मैग्जीन, और पांच लाख रुपये की नकदी मिली।

Jammu and Kashmir Pakistan drop Two pistols, four magazines, 60 rounds, 10 packets Indian currency five lakh, 2 batteries, detonator and a lead recovered across border drone BSF caught | सीमा पार से पाकिस्तान ने ड्रोन से हथियार और गोला बारूद गिराया, पांच लाख रुपये बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया था।  

Highlightsसुरक्षाबलों को रामगढ़ सेक्टर की गढ़वाल पंचायत से हथियारों का यह जखीरा मिला। सुरक्षाबलों ने पैकेट को अपने कब्जे में लिया और बड़ी कुशलता के साथ उसे खोला। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया था।  

जम्मूः सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर इस ओर ड्रोन द्वारा हथियार व गोला बारूद गिराया गया है। आज तड़के गिराए गई खेप में पहली बार नगदी भी गिराई गई है। करीब पांच लाख रुपयों की नगदी भी ड्रोन ने इस ओर फेंकी है।

पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने जिला सांबा में सीमा से सटे रामगढ़ सेक्टर की गढ़वाल पंचायत में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एसएसपी सांबा ने इस बात की पुष्टि की है कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में फेंके गए हैं।

एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने बताया कि सूत्रों से विजयपुर के सवांखा मोड़ से कुछ दूरी पर एक खेत में पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पैकेट को खोला तो उसमें दो पिस्टल, एक आईईडी, चार मैग्जीन, और पांच लाख रुपये की नकदी मिली। आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर घुसपैठ के ये प्रयास केवल जमीन से ही नहीं बल्कि आसमान से ड्रोन की मदद से भी किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों के बाद सीमा पर गश्त का सिलसिला बढ़ा दिया गया। पिछले तीन दिनों से लगातार बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को रामगढ़ सेक्टर की गढ़वाल पंचायत से हथियारों का यह जखीरा मिला। ये सभी हथियार पैकेट में बंद थे। सुरक्षाबलों ने पैकेट को अपने कब्जे में लिया और बड़ी कुशलता के साथ उसे खोला। बरामद हथियारों में दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 60 राउंड, भारतीय करंसी के 10 पैकेट (पांच लाख), 2 बेटरी, एक डेटोनेटर और एक लेड बरामद हुआ है।

बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया था। एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब तीन घंटे का तलाशी अभियान चलाया। दो दिन पहले ही बीएसएफ के जवानों ने अरनिया में एक घुसपैठिये को मार भी गिराया था। जबकि जिला सांबा के रामगढ़ सेक्टर में एक घुसपैठियो को गिरफ्तार भी किया था।

Web Title: Jammu and Kashmir Pakistan drop Two pistols, four magazines, 60 rounds, 10 packets Indian currency five lakh, 2 batteries, detonator and a lead recovered across border drone BSF caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे