जम्मू-कश्मीर: किश्‍तवाड़ में धमाके में एक ही मौत, एक जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 19, 2023 04:14 PM2023-04-19T16:14:14+5:302023-04-19T16:16:17+5:30

बीते 15 दिन पहले कठुआ के हीरानगर में भारत-पाक सीमा के पास जोरदार विस्फोट हुआ था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Jammu and Kashmir One killed one injured in Kishtwar blast | जम्मू-कश्मीर: किश्‍तवाड़ में धमाके में एक ही मौत, एक जख्‍मी

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में विस्फोटविस्फोट में एक शख्स की मौत घर की रसोई में संदिग्ध विस्फोट

श्रीनगर: जम्‍मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में विस्फोट से एक शख्स की मौत हो गई है और एक अन्‍य जख्‍मी हो गया है। घटना जिले के छात्रू इलाके की है। बताया जा रहा है कि दोपहर 2:10 बजे के पास रहस्यमयी तरीके से एक ब्लास्ट हुआ।

इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। किश्तवाड़ पुलिस ने कहा है कि अभी जांच-पड़ताल की जा रही है।

एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल ने बताया कि पता चला है कि जिले के सिंबोल गांव में मोहम्मद अब्बास नाइक के घर की रसोई में संदिग्ध विस्फोट हुआ है। बुधवार को अब्बास और उसका भाई गुच्छी (जंगली बूटी) लेने के लिए पास के जंगल गए थे।

इस दौरान उन्हें एक लावारिस जंग लगी वस्तु मिली, जिसे वे घर ले आए। रसोई में गर्म करते समय वस्तु में विस्फोट हो गया।। विस्फोट की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। किश्तवाड़ पुलिस ने कहा है कि अभी जांच-पड़ताल की जा रही है। ।

बीते 15 दिन पहले कठुआ के हीरानगर में भारत-पाक सीमा के पास जोरदार विस्फोट हुआ था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। करीब चार किलोमीटर पहले चेक पोस्ट के पास जंगल क्षेत्र में ब्लास्ट हुआ था।

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज आसपास के गावों के लोग भी सहम गए थे। धमाके के तुरंत बाद सीआरपीएफ, पुलिस और एसओजी की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया थां। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पायी है।

Web Title: Jammu and Kashmir One killed one injured in Kishtwar blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे