जम्मू-कश्मीरः नौ साल के बच्चे ने ईजाद किया एक 'अनोखा पेन', एग्जाम की इस बड़ी समस्या से मिलेगी निजात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 16, 2018 11:07 AM2018-04-16T11:07:10+5:302018-04-16T11:07:10+5:30

जम्मू-कश्मीर को लेकर नकारात्मक छवि रखने वाले लोगों को यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए।

Jammu and Kashmir: Nine year old Muzaffar Ahmad Khan has invented a ‘counting pen’, know features | जम्मू-कश्मीरः नौ साल के बच्चे ने ईजाद किया एक 'अनोखा पेन', एग्जाम की इस बड़ी समस्या से मिलेगी निजात

जम्मू-कश्मीरः नौ साल के बच्चे ने ईजाद किया एक 'अनोखा पेन', एग्जाम की इस बड़ी समस्या से मिलेगी निजात

श्रीनगर, 16 अप्रैलः जम्मू-कश्मीर निवासी नौ साल के एक बच्चे ने एक ऐसा पेन बनाया है जो एग्जाम की एक बड़ी मुसीबत से निजात दिलाएगा। बांदीपुरा के जुरेज के रहने वाले नौ साल के मुजफ्फर अहमद खान ने इस 'अनोखे पेन' का आविष्कार किया है। इस पेन की खासियत है कि यह लिखते वक्त शब्द की गिनती भी करता है। राष्ट्रपति भवन में एनआईएफ द्वारा आयोजित इनोवेशन और इंटरप्रन्योरशिप के फेस्टिवल में इस पेन प्रदर्शित किया गया। इसे 'काउंटिंग पेन' भी कहा जा रहा है।


मुजफ्फर खान ने बताया कि इस पेन से कोई लिखना शुरू करेगा तो यह शब्दों की गिनती बताएगा। इसका डिस्प्ले लैप्टॉप और मोबाइल से जोड़कर भी देखा जा सकता है। काउंटिग पेन के आइडिया के बारे में मुजफ्फर खान ने बताया, 'एक बार एग्जाम में 25 शब्दों में जवाब लिखना था। मैंने लिखा लेकिन मेंरे दो नंबर काट लिए गए। मैंने टीचर से पूछा तो उन्होंने कहा तुमने सिर्फ 20 शब्दों में जवाब लिखा था इसलिए दो नंबर कट गए। उसी वक्त मेरे दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना ऐसा पेन बनाया जाए जिसमें लिखते वक्त शब्दों की काउंटिंग हो सके।'

Web Title: Jammu and Kashmir: Nine year old Muzaffar Ahmad Khan has invented a ‘counting pen’, know features

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे