जम्मू-कश्मीर: उधमपुर स्थित सैन्य कमान अस्पताल ने एक लाख कोविड-19 जांच कीं

By भाषा | Published: November 21, 2020 08:12 PM2020-11-21T20:12:32+5:302020-11-21T20:12:32+5:30

Jammu and Kashmir: Military Command Hospital at Udhampur conducted one lakh Kovid-19 tests | जम्मू-कश्मीर: उधमपुर स्थित सैन्य कमान अस्पताल ने एक लाख कोविड-19 जांच कीं

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर स्थित सैन्य कमान अस्पताल ने एक लाख कोविड-19 जांच कीं

जम्मू, 21 नवंबर सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के अस्पताल ने मार्च में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार शुरू होने के बाद से एक लाख कोविड-19 जांच करने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि मध्यम स्तर के 'कोविड योद्धाओं' के सम्मान में अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने रोगियों की देखभाल में अथक प्रयास किये और लोगों की जांच और इलाज में निस्वार्थ तरीके से काम किया।

प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल ने शुक्रवार को यह मील का पत्थर हासिल किया।

उत्तरी कमान के कार्यवाहक प्रमुख तथा कोविड-19 कार्यबल के अगुवा मेजर जनरल एस हरि मोहन अय्यर ने टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा, '' महामारी का प्रसार शुरू होने के बाद से ही कमान अस्पताल जांच के मामले में आगे-आगे रहा है और यह एकमात्र सशस्त्र बल अस्पताल तथा जम्मू-कश्मीर के उन तीन अस्पतालों में से एक है, जिसने मार्च 2020 की शुरुआत से ही आरटी-पीसीआर जांच करनी शुरू दी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Military Command Hospital at Udhampur conducted one lakh Kovid-19 tests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे