जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वतंत्रता दिवस पर कोविड योद्धाओं को सम्मानित करेंगे

By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:48 IST2021-08-13T22:48:38+5:302021-08-13T22:48:38+5:30

Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha to honor Kovid warriors on Independence Day | जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वतंत्रता दिवस पर कोविड योद्धाओं को सम्मानित करेंगे

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वतंत्रता दिवस पर कोविड योद्धाओं को सम्मानित करेंगे

श्रीनगर, 13 अगस्त जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वतंत्रता दिवस पर महामारी के प्रबंधन में शामिल 50 कोविड योद्धाओं को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित करेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश ने बहुत ही पेशेवर ढंग से कोविड​​-19 महामारी को संभाला और बीमारी से पीड़ित रोगियों की देखभाल के लिए सभी संभव संसाधनों का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पर्याप्त उपाय किए गए, जिसमें बिस्तर की क्षमता बढ़ाना, ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता या उपलब्धता, दवाओं और जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करना और केंद्र द्वारा समय-समय पर जारी किए गए प्रोटोकॉल या निर्देशों का अनुपालन शामिल है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए एक प्रभावी तंत्र भी अपनाया गया जिससे संक्रमण को और रोकने में मदद मिली।

अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल ने महामारी के प्रबंधन में उनके द्वारा प्रदान की गई निस्वार्थ सेवाओं की सराहना के लिए स्वतंत्रता दिवस पर 50 स्वास्थ्य कर्मियों (कोविड योद्धाओं) को प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस तरह से कठिन और बर्फीले इलाकों में लोगों को 18-20 किलोमीटर पैदल चलकर टीका लगाया, उसने पूरे देश के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha to honor Kovid warriors on Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे