कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान, जम्मू-कश्मीर की हालत 'कन्सन्ट्रेशन कैंप' की तरह हो गई है

By भाषा | Published: August 8, 2019 05:02 PM2019-08-08T17:02:14+5:302019-08-08T17:02:14+5:30

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम मद्देनजर इन दिनों राज्य के कई इलाकों में ऐहतियातन भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है तथा संचार सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

Jammu and Kashmir has become like a concentration camp says adhir ranjan chowdhury | कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान, जम्मू-कश्मीर की हालत 'कन्सन्ट्रेशन कैंप' की तरह हो गई है

File Photo

Highlightsलोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने के बाद वहां की हालत ‘कन्सन्ट्रेशन कैंप’ की तरह हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा कर दी। 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने के बाद वहां की हालत ‘कन्सन्ट्रेशन कैंप’ की तरह हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लोकसभा में यह कहा था कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से बोला था कि कश्मीर को गोली से नहीं, गले लगाकर आगे ले जाएंगे, लेकिन कश्मीर की हालत कन्सन्ट्रेशन कैंप की तरह हो गई है। टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सब बंद हैं।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। ऐसा कभी नहीं हुआ कि अमरनाथ यात्रा रोकी गई हो। हमारे सुरक्षा बल इतनी बड़ी संख्या में मौजूद हैं तो फिर श्रद्धालु क्यों नहीं जा सकते? यह सब क्यों रहा रहा है? ऐसा लगता है कि हम भारत जैसे शक्तिशाली देश के खिलाफ सवाल पूछने का मौका दे रहे हैं।’’

दरअसल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम मद्देनजर इन दिनों राज्य के कई इलाकों में ऐहतियातन भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है तथा संचार सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव वाले संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा कर दी। 

Web Title: Jammu and Kashmir has become like a concentration camp says adhir ranjan chowdhury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे