जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के लाल चौक इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर फेंके गए ग्रेनेड, 2 CRPF जवान घायल

By स्वाति सिंह | Published: September 9, 2020 08:57 PM2020-09-09T20:57:30+5:302020-09-09T20:57:30+5:30

Jammu and Kashmir: Grenade thrown at security personnel in Lal Chowk area of Anantnag, 2 CRPF jawans injured | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के लाल चौक इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर फेंके गए ग्रेनेड, 2 CRPF जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के लाल चौक इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर फेंके गए ग्रेनेड, 2 CRPF जवान घायल

Highlightsसुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गएइस घटना के बाद क्षेत्र को बंद कर दिया गया।

कश्मीर: जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र को बंद कर दिया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी एक ट्रक में हथियार और गोला बारूद भरकर कश्मीर ले जा रहे थे। उनसे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

आर्मी प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार रात को जवाहर टनल के पास अखनूर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। उस ट्रक से दो मैगजीन के साथ एक एके 47, 3 मैगजीन के साथ एक M4 यूएस कार्बाइन और 12 मैगजीन के साथ छह चीनी पिस्तौल बरामद किए गए। इसके बाद ट्रक में मौजूद दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं, मंगलवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने गांदरबल और उधमपुर जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में सुरक्षा का हवाला देते हुए 4 जी मोबाइट इंटरनेट सुविधा नहीं शुरू करने का निर्णय लिया । हालांकि, उसने कहा कि 16 अगस्त को कश्मीर के गांदरबल और जम्मू के उधमपुर जिलों में प्रायोगिक आधार पर बहाल की गयी उच्च गति की इंटरनेट सुविधा इस माह के आखिर तक जारी रहेगी क्योंकि उसके दुरुपयोग की कोई खबर नहीं आयी है। 

आदेश के अनुसार गांदरबल और उधमपुर को छोड़कर बाकी 18 जिलों में 2 जी इंटरनेट सुविधा होगी। केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने की घोषणा करने के बाद जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी। हालांकि, इस साल 25 जनवरी को 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। 
 

Web Title: Jammu and Kashmir: Grenade thrown at security personnel in Lal Chowk area of Anantnag, 2 CRPF jawans injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे