ग्रीष्मकालीन राजधानी शहर श्रीनगर के लाल चौक स्थित प्रताप पार्क में आतंकियों ने रविवार को ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में दो सीआरपीएफ के जवान सहित कुल पांच लोग घायल हो गए हैं।
आतंकियों के इस हमले के उपरांत सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी करके ग्रेनेड हमला करने वालों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
आतंकिदयों ने सीआरपीएफ को अपना निशाना बनाते हुए लाल चौक के प्रताप पार्क में तैनात सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
ग्रेनेड हमले से दो वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जम्मू के बन टोल प्लाजा में तीन आतंकियों को मार गिराने की घटना के बाद यह पहला आतंकी हमला है।