जम्मू-कश्मीरः बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए पांच आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Published: August 8, 2018 02:35 PM2018-08-08T14:35:12+5:302018-08-08T14:35:12+5:30

बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही साथ बताया जा रहा है कि अभी दोनों ओर लगातार फायरिंग हो रही है।

Jammu And Kashmir: five terrorist killed security forces in Baramulla Rafiabad in encounter | जम्मू-कश्मीरः बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए पांच आतंकी

जम्मू-कश्मीरः बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए पांच आतंकी

श्रीनगर, 08 अगस्तः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, उन्होंने पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही साथ बताया जा रहा है कि अभी दोनों ओर लगातार फायरिंग हो रही है और सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

वहीं, इससे पहले कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में मंगलवार को आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना का एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए थे। इस कार्रवाई के बाद एलओसी से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। 

बताया गया कि मुठभेड़ काफी घंटो से जारी रही। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी को मार गिराए गए। सेना ने इसके साथ ही दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था। कहा जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। 

आपको बता दें,  कश्मीर घाटी में इस साल आतंकवाद संबंधी और पथराव की घटनाओं में 20 पुलिसकर्मियों समेत 41 सुरक्षाकर्मियों की जान गई, जबकि 907 अन्य जख्मी हो गए। आतंकवाद संबंधी घटनाओं में इस साल के शुरूआती छह माह में 17 सैन्यकर्मी, 20 पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो कर्मियों समेत 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है जबकि 96 अन्य जख्मी हुए हैं।

आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 28 सैन्यकर्मी, सीआरपीएफ के 31 कर्मी और 37 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान, पथराव की घटनाओं में सीआरपीएफ के दो कर्मियों की मौत हो गई जबकि 811 अन्य जख्मी हो गए। घाटी में पथराव की 734 घटनाओं में 592 पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ के 219 कर्मी घायल हुए हैं।  आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में 32 आम लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य जख्मी हुए हैं।

इधर, सरकार के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस साल जुलाई तक नियंत्रण रेखा पर 954 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया है। रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने राज्यसभा को बताया था कि जम्मू कश्मीर में वर्ष 2017 में नियंत्रण रेखा पर 860 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया था, जबकि चालू वर्ष में जुलाई माह तक वहां 945 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Jammu And Kashmir: five terrorist killed security forces in Baramulla Rafiabad in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे