जम्मू-कश्मीर: पहले आतंकियों के घर ढहाया गया, अब संपत्ति की गई कुर्क

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 2, 2023 04:10 PM2023-03-02T16:10:45+5:302023-03-02T16:10:45+5:30

पिछले साल 10 दिसम्बर को ही प्रशासन ने हिम्मत दिखाते हुए पहले जैशे मुहम्मद के आतंकी कमांडर आशिक अहमद नेंगरू के पुलवामा के राजपोरा स्थित मकान को ढहा दिया था। 

Jammu and Kashmir: First the house of the terrorists was demolished, now the house was attached | जम्मू-कश्मीर: पहले आतंकियों के घर ढहाया गया, अब संपत्ति की गई कुर्क

जम्मू-कश्मीर: पहले आतंकियों के घर ढहाया गया, अब संपत्ति की गई कुर्क

Highlightsमुखिया मुश्ताक जरगर उर्फ लटरम के श्रीनगर स्थित मकान को एनआईए ने कुर्क कियाआतंकी गतिविधियों को चलाने और आतंकियों को समर्थन देने वालों के मकान भी कुर्क किए जा रहे हैं

जम्मू: वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षित रिहाई की खातिर छोड़े गए आतंकी गुट अल उमर के तथाकथित मुखिया मुश्ताक जरगर उर्फ लटरम के श्रीनगर स्थित मकान को एनआईए ने कुर्क किया है। यह कार्रवाई उस मुहिम का हिस्सा मानी जा रही है जिसके तहत आतंकी गतिविधियों को चलाने और आतंकियों को समर्थन देने वालों के मकान कुर्क किए जा रहे हैं। 

इससे पहले दो माह पूर्व अधिकारियों ने एक आतंकी के घर को ढहा कर यह संदेश देने का प्रयास किया था कि यह नया कश्मीर है। जरगर उर्फ लटरम फिलहाल पाकिस्तान में बताया जाता है और कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित कर दिया था और अब उसके मकान को कुर्क कर अधिकारियों ने उस पार बैठे कश्मीरी आतंकियों को भी कड़ा संदेश दिया है कि भारत सरकार उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

कश्मीर में उन मकानों को कुर्क करने या सील करने की मुहिम कोई नई नहीं है जिनके प्रति सुरक्षाबलों का दावा है कि उनका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा या आतंकी गतिविधियों के लिए हुआ है। दरअसल यूएपीए कानून लागू होने के बाद से सुरक्षाबल उन घरों को सील कर रहे हैं जिनके प्रति उनका दावा है कि उनका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा या फिर आतंकी कार्रवाई के लिए किया गया है। 

इसमें सबसे गंभीर चिंताजनक बात यह है कि इन घरों के मालिकों को ही यह साबित करना होगा कि उनके घरों का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ है।
जानकारी के लिए इसी मुहिम के तहत पिछले साल 10 दिसम्बर को ही प्रशासन ने हिम्मत दिखाते हुए पहले जैशे मुहम्मद के आतंकी कमांडर आशिक अहमद नेंगरू के पुलवामा के राजपोरा स्थित मकान को ढहा दिया था। 

वर्ष 2019 को 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की साजिश रचने के लिए नेंगरू को दोषी ठहराते हुए आतंकी घोषित किया गया था। हालांकि तब इस कार्रवाई पर टीआरएफ आतंकी गुट ने यह धमकी दी थी कि इस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और कर्मियों की वे ईंट से ईंट बजा देंगें।

इतना जरूर था कि इस आतंकी धमकी से प्रशासन बिल्कुल नहीं घबराया था और उसने फिर अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत पहलगाम के अनंतनाग में एक और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर आमिर खान के घर की चार दीवारी को तोड़ दिया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: First the house of the terrorists was demolished, now the house was attached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे