जम्मू-कश्मीरः रिहायशी इमारत में घुसे आतंकवादी, सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2018 05:07 PM2018-06-29T17:07:43+5:302018-06-29T17:07:43+5:30

खबरों के अनुसार, दो से तीन आतंकवादी इमारत में घुसे हुए हैं, जोकि लगातार फायरिंग कर रहे है। साथ ही कहा जा रहा है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना रखा है, जिसकी वजह से सुरक्षाबल सावधानी बरत रहे हैं।

Jammu and Kashmir Encounter underway between terrorists and security forces in Pulwama | जम्मू-कश्मीरः रिहायशी इमारत में घुसे आतंकवादी, सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीरः रिहायशी इमारत में घुसे आतंकवादी, सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी

श्रीनगर, 29 जूनः जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार हमले कर रहे हैं। शुक्रवार को शोपियां में आर्मी पेट्रोलिंग पर हमला करने के बाद  सूबे के छातापोरा इलाके में आतंकी एक रिहायशी इमारत में घुस गए हैं, जिस सेना के जवानों ने घेर लिया है। समाचार लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों और से फायरिंग की जा रही है। 

खबरों के अनुसार, दो से तीन आतंकवादी इमारत में घुसे हुए हैं, जोकि लगातार फायरिंग कर रहे है। साथ ही कहा जा रहा है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना रखा है, जिसकी वजह से सुरक्षाबल सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।



इधर, शोपियां में आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में एक जवान घायल हो गया है। घटना के बाद से जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शोपियां के अहगम में ये हमला उस समय हुआ, जब आर्मी की एक पेट्रोलिंग पार्टी गश्ती पर निकली थी। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

वहीं जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार की सुबह से ही सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में एक आंतकी ढेर हो चुका है।

आपको बता दें, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के चद्दर भान इलाके लश्कर के तीन आतंकियों ने आर्मी पेट्रोल पार्टी पर हमला किया था। जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए थे और तीसरे आंतकी ने सेना के सामने हथियार और गोला बारूद समेत सरडेंर दिया था।

आतंक के खिलाफ सेना ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' शुरू किया है। इसके तहत सेना ने 22 खूंखार आंतकियों की लिस्ट तैयार की है। सेना द्वारा तैयार किए गए इस लिस्ट में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 11, लश्कर-ए-तैयबा के सात, जैश-ए-मोहम्मद के दो और अंसार गजावत उल-हिंद के आतंकी शामिल हैं। 22 आतंकियों की लिस्ट में अंसार गजावत उल-हिंद का आतंकी जाकिर मूसा, लश्कर आतंकी मोहम्मद नावेद जट, हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख डॉक्टर सैफुल्ला, अल्ताफ कचरू उर्फ मोइन-उल-इस्लाम, समीर अहमद जैसे नाम शामिल हैं। इनमें ज्यादातर आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले हैं, कुछ पाकिस्तान से भी हैं।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें  

Web Title: Jammu and Kashmir Encounter underway between terrorists and security forces in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे