चरारे शरीफ में मुठभेड़ जारी, नौगाम में हमला कर भागे आतंकी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब 

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 21, 2020 09:03 PM2020-09-21T21:03:44+5:302020-09-21T21:03:44+5:30

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में अल-बदर के दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। चरारे शरीफ में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Jammu and Kashmir Encounter Charare Sharif terrorists Naugam Indian Army's retort | चरारे शरीफ में मुठभेड़ जारी, नौगाम में हमला कर भागे आतंकी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब 

आतंकी हमले के कारण बाईपास पर करीब दो घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही। (file photo)

Highlightsश्रीनगर में सुबह सीआरपीएफ की 110वीं वाहिनी के जवानों का दल नौगाम बाईपास पर नियमित गश्त पर निकला था।इसी दौरान पास के खेतों में छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। करीब पांच मिनट तक दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिसके बाद आतंकी जान बचाकर भाग गए।

जम्मूः बडगाम के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में सोमवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आरंभ हुई मुठभेड़ जारी थी। जबकि इससे पहे आतंकी नौगाम में केरिपुब कैंप पर ग्रेनेड हमला कर भाग निकले।

इस बीच, उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में अल-बदर के दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। चरारे शरीफ में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

श्रीनगर में सुबह सीआरपीएफ की 110वीं वाहिनी के जवानों का दल नौगाम बाईपास पर नियमित गश्त पर निकला था। इसी दौरान पास के खेतों में छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। करीब पांच मिनट तक दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिसके बाद आतंकी जान बचाकर भाग गए।

जवानों ने आतंकियों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे

जवानों ने आतंकियों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। इसके बाद सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने घटना स्थल के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। आतंकी हमले के कारण बाईपास पर करीब दो घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही।

श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी काे निशाना बनाने का प्रयास किया। यह तो गनिमत है कि इस हमले में जवानों को जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले के तुरंत बाद आतंकवादी वहां से फरार होने में सफल हो गए। वहीं हमले की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने की गोलाबारी

जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में तथा राजौरी के सुंदरबनी में सीमा पार से “बिना उकसावे” के गोलाबारी की गई जो संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन है।

प्रवक्ता ने कहा कि पुंछ के तीन सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना अपराह्न लगभग ढाई बजे मोर्टार दागने लगी और छोटे हथियारों से गोलीबारी करने लगी। बाद में उसने सुंदरबनी सेक्टर में भी गोलाबारी की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रवक्ता ने अनुसार अंतिम समाचार मिलने तक गोलाबारी जारी थी। 

Web Title: Jammu and Kashmir Encounter Charare Sharif terrorists Naugam Indian Army's retort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे