लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: एलओसी पर तनाव और आतंकी खतरे के बीच चौथे चरण का मतदान संपन्न, वोट देने निकले लोग

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 8, 2020 12:42 IST

जम्मू-कश्मीरः चौथे चरण में सरपंच की 123 सीटें अधिसूचित की गई थी, इनमें से 45 सीटों पर निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए। सरपंच के लिए 50 सीटों पर मतदान हो रहा है और 47 महिलाओं समेत 137 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचौथे चरण में कुल 7,17,322 मतदाता हैं।3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं।

जम्मूः पिछले कई दिनों से पाक सेना द्वारा एलओसी पर किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन तथा आतंकियों द्वारा क्षति पहुंचाने की कोशिशों के बीच आज जिला विकास परिषद के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया। अधिकारियों ने बताया कि चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चौथे चरण के चुनाव में सोमवार को 50 फीसदीी से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में सर्वाधिक 75.42 फीसदी मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में सर्वाधिक 56.28 फीसदी वोट गांदरबल जिले में पड़े।

जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चौथे चरण का मतदान सफलापूर्वक संपन्न हो गया और 50.08 फीसदी मत पड़े। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है तथा मतदान शांतपूर्ण रहा। चौथे चरण में जम्मू और कश्मीर के संभागों के 17-17 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गये।

कश्मीर संभाग की बात करें तो आतंकवादियों की तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि अब उन्हें आतंकवाद नहीं विकास चाहिए। जिला कुपवाड़ा जहां सेना ने पंचायत घर से आइईडी बरामद की थी, वहां मतदान करने के लिए लोगों की मतदान केंद्रों के बाहर कतारें देखी गई थी।

इस चरण में 249 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। कुल निर्वाचन क्षेत्र 280 हैं। पिछले तीन चरणों में क्रमश: 51.76, 48.62 और 50.53 फीसदी मतदान हुआ था। शर्मा के अनुसार चौथे चरण में जम्मू संभाग में औसत 69.31 और कश्मीर संभाग में 31.95 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में कुल 7,17,322 मतदाता थे, जिनमें से 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं थीं। डीडीसी के साथ ही सरपंच और पंच की रिक्त सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिये भी मतदान हुआ।

आज 34 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए 1910 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 1152 को अति संवेदनशील जबकि 349 को संवेदनशील घोषित किया गया था। जम्मू संभाग व कश्मीर संभाग में 17-17 सीटों पर हुए आज के मतदान में मतदाताओं ने 249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया। इनमें 138 उम्मीदवार कश्मीर संभाग से जबकि 111 उम्मीदवार जम्मू संभाग से हैं। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या भी अच्छी खासी है। इन सीटों पर 82 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पंच के लिए कुल 1,207 सीटें इस चरण में चुनाव के लिए अधिसूचित की गई थी। इन सीटों में से 416 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। कुल 216 सीटों पर मतदान हो रहा है, इनमें 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरचुनाव आयोगगृह मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारत अधिक खबरें

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट