जम्मू-कश्मीर: लव्यपोरा हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की मृत्यु, मृतकों की संख्या तीन हुई

By भाषा | Updated: March 29, 2021 19:51 IST2021-03-29T19:51:36+5:302021-03-29T19:51:36+5:30

Jammu and Kashmir: CRPF jawan injured in Lavipora attack, death toll is three | जम्मू-कश्मीर: लव्यपोरा हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की मृत्यु, मृतकों की संख्या तीन हुई

जम्मू-कश्मीर: लव्यपोरा हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की मृत्यु, मृतकों की संख्या तीन हुई

श्रीनगर, 29 मार्च आतंकवादियों के हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के कांस्टेबल की सोमवार को अस्पताल में मृत्यु हो गई। श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित लव्यपोरा में पिछले सप्ताह हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चार दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद कांस्टेबल जगन्नाथ राय की सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में सोमवार को मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हमले में कांस्टेबल राय सहित सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए थे। दो कर्मियों... एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल.. की हमले के कुछ ही घंटे के भीतर मृत्यु हो गयी थी।

पुलिस ने हमले के लिए आतंकवादियों को साजोसामान आदि मुहैया कराने में संलिप्त दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: CRPF jawan injured in Lavipora attack, death toll is three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे