Coronavirus Cases: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मरने वाले की संख्या 36, जानिए संक्रमितों की संख्या

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 5, 2020 07:06 PM2020-06-05T19:06:19+5:302020-06-05T19:06:19+5:30

31 की मौत कश्मीर में हुई है जबकि पांच की जम्मू में। इन मौतों के साथ ही संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बाद शंका यह प्रकट की जा रही है कि कश्मीर सामुदायिक संक्रमण की जकड़ में आ चुका है।

Jammu and Kashmir Coronavirus Cases Death one more corona patient, death toll is 36, number of infected | Coronavirus Cases: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मरने वाले की संख्या 36, जानिए संक्रमितों की संख्या

21 मई से 27 मई तक सात दिन में सिर्फ 531 संक्रमित मामले सामने आए थे जबकि 28 मई से 4 जून के आठ दिन की अवधि में 1225 लोग संक्रमित हो गए। (file photo)

Highlightsकश्मीर में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वह श्रीनगर के बटमालू की रहने वाली थी। जम्मू कश्मीर में पिछले आठ दिन में ही दोगुने से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं।

जम्मूः कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 36 हो गई है। इनमें से 31 की मौत कश्मीर में हुई है जबकि पांच की जम्मू में। इन मौतों के साथ ही संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बाद शंका यह प्रकट की जा रही है कि कश्मीर सामुदायिक संक्रमण की जकड़ में आ चुका है।

आज कश्मीर में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वह श्रीनगर के बटमालू की रहने वाली थी। इसी के साथ ही कश्मीर में सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। दरअसल जम्मू कश्मीर में पिछले आठ दिन में ही दोगुने से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं।

इनमें स्थानीय लोग अधिक चपेट में हैं। कुल संक्रमित स्थानीय मामलों में 70 फीसदी कश्मीर से हैं। यही नहीं कश्मीर में पिछले पंद्रह दिन में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण से एक मौत हो रही है। कश्मीर में ही अब तक 31 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि जम्मू में 5 मौतें हुई हैं।

जम्मू कश्मीर में गत 21 मई से 27 मई तक सात दिन में सिर्फ 531 संक्रमित मामले सामने आए थे जबकि 28 मई से 4 जून के आठ दिन की अवधि में 1225 लोग संक्रमित हो गए। इनमें जम्मू संभाग से 353 और कश्मीर से 872 संक्रमित मामले शामिल हैं।

प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों में 531 ट्रैवलर आए हैं, जबकि 690 लोग स्थानीय हैं। यानी कि ट्रैवलर से कई गुणा अधिक स्थानीय लोग चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को कश्मीर के आठ जिलों में सभी संक्रमित मामले स्थानीय थे। इनमें अनंतनाग से 27, कुपवाड़ा से 19, बारामुला से 29, शोपियां से 35, बांदीपोरा से 15, बड़गाम से 5, पुलवामा में 14 और गांदरबल में 4 मामले शामिल हैं।

प्रदेश में सबसे अधिक कुलगाम में 308 संक्रमित मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा कुपवाड़ा में 235, अनंतनाग में 217, श्रीनगर में 193, बारामुला में 190, शोपियां में 125, पुलवामा में 106 मामले सक्रिय हैं। जम्मू संभाग में जम्मू में 124, रामबनमें 137 मामले सक्रिय हैं। गुरुवार को प्रदेश में रिकार्ड 289 मामले से खासतौर पर कश्मीर में सामुदायिक संक्रमण फैलने के संकेत मिले हैं। कश्मीर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इलाके इसकी चपेट में हैं।

 

Web Title: Jammu and Kashmir Coronavirus Cases Death one more corona patient, death toll is 36, number of infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे