जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख ने स्थायी शांति के लिए भारत-पाक के बीच 'सार्थक बातचीत' का आह्वान किया

By भाषा | Published: March 30, 2021 08:21 PM2021-03-30T20:21:26+5:302021-03-30T20:21:26+5:30

Jammu and Kashmir Congress chief calls for 'meaningful dialogue' between Indo-Pak for lasting peace | जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख ने स्थायी शांति के लिए भारत-पाक के बीच 'सार्थक बातचीत' का आह्वान किया

जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख ने स्थायी शांति के लिए भारत-पाक के बीच 'सार्थक बातचीत' का आह्वान किया

जम्मू, 30 मार्च जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर ने पाकिस्तान के साथ सार्थक बातचीत का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि इस क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए वार्ता ही एकमात्र उपाय है।

मीर ने राजौरी जिले में ईंधन और अन्य जरूरी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आयोजित एक रैली में कहा, "जब तक दोनों पड़ोसी (भारत और पाकिस्तान) एक साथ नहीं बैठेंगे और सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने मतभेदों को खत्म करने की दिशा में काम नहीं करेंगे, तब तक शांति स्थापित नहीं होगी।’’

उन्होंने केंद्र से पाकिस्तान के साथ "सार्थक वार्ता" करने की अपील करते हुए कहा, "युद्ध कोई समाधान नहीं हैं और उससे केवल तबाही ही होती है।’’ उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सीमा पर झड़पों से डर पैदा हो गया है और लोग लगातार भय से गुजर रहे हैं।

पिछले महीने भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते का पालन करने पर सहमत हुए थे और उसके बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी रुक गयी है।

मीर ने कहा कि बातचीत "क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए एकमात्र तरीका है।"

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों से जम्मू-कश्मीर के लोगों को फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Congress chief calls for 'meaningful dialogue' between Indo-Pak for lasting peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे